आईटीआई सोलन में 31वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आरम्भ

Read Time:4 Minute, 15 Second

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से ऐसे पाठ्यक्रम आरम्भ करने जा रही है जो युवाओं को आवश्यक कौशल प्रदान कर भविष्य की चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनाएंगे। डाॅ. शांडिल आज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन में 31वीं राज्य स्तरीय पुरूष सांस्कृतिक एवं खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने के उपरांत उपस्थित छात्रों और अन्य को सम्बोधित कर रहे थे।

इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 12 ज़िलों के 359 छात्र भाग ले रहे हैं।डाॅ. शांडिल ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के समय में तकनीकी शिक्षा पाठ्यक्रम में गुणात्मक सुधार लाकर ही युवाओं को और बेहतर रोज़गार प्रदान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए इस वर्ष से प्रदेश के 11 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में ड्रोन सेवा तकनीशियन पाठ्यक्रम आरम्भ करेगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ प्रदेश के 13 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में इलेक्ट्रिक वाहन मैकेनिक, रखरखाव मैकेनिक, सौर ऊर्जा तकनीशियन इत्यादि के पाठ्यक्रम आरम्भ करेगी।

उन्होंने कहा कि यह सभी पाठ्यक्रम युवाओं को रोज़गार और स्वरोज़गार के बेहतर अवसर दिलवाने में सहायक सिद्ध होंगे।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक युवा को भविष्य का प्रतिभा सम्पन्न नागरिक बनाने में पुस्तकें और खेल बराबर भूमिका निभाती है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ खेलों और व्यायाम को भी नियमित समय दें। उन्होंने कहा कि आउटडोर खेलों के अतिरिक्त शतरंज जैसे खेल भी खेलें।डाॅ. शांडिल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की और आशा जताई कि यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता छात्रों को भविष्य का उत्तरदायी नागरिक बनाने में सहायक सिद्ध होगी।

उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से सांस्कृतिक कार्यक्रम देने वाले छात्र-छात्राओं को 21 हजार रुपये देने की घोषणा की।औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोलन के प्रधानाचार्य ललित कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 290 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कार्यरत है। उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला में इस समय 22 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। इनमें से 10 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा 12 गैर-सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हैं। इन संस्थानों में 28308 प्रशिक्षु शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post दो दिवसीय शास्त्रीय संगीत सम्मेलन सम्पन्न
Next post राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूमति का वार्षिक कार्यक्रम आयोजित
Close