जीनियस ग्लोबल स्कूल में जी-20 भारत शिखर सम्मेलन पर गोष्ठी आयोजित

Read Time:2 Minute, 59 Second

आनंद विहार स्थित जीनियस ग्लोबल स्कूल में जी-20 भारत शिखर सम्मेलन पर आधारित विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सातवीं व आठवीं कक्षा के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस विचार गोष्ठी की अध्यक्षता स्कूल डायरेक्टर नीति शर्मा ने की। छात्रों ने गोष्ठी में जी-20 भारत शिखर सम्मेलन में आयोजित सत्र वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर पर हुए मंथन को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। इस गोष्ठी में भारत के प्रतिनिधि की भूमिका मधुमिता ने निभाई।

जबकि ऑस्ट्रेलिया से प्रबल, यूएसए से समायरा, जापान से वैभव, कनाडा से वनशुल, मेक्सिको से राबिया, रिपब्लिक ऑफ कोरिया से स्वास्तिका, इटली से मन्नत, इंडोनेशिया से आर्यन, रशिया से मानसी, यूनाईटेड किंगडम से लक्ष्य व जर्मनी से प्रतिनिधि की भूमिका धानवी ने निभाई। इस गोष्ठी को स्कूल के सभी छात्रों सहित अध्यापकों ने सराहा। प्रतिनिधित्व करने वाले छात्रों ने अपनी-अपनी भूमिका को बेहद खूबसूरती से निभाया।

डायरेक्टर नीति शर्मा ने कहा की भारत ने जी-20 का सफल आयोजन कर पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है। ख़ासकर भारत ने इस सम्मेलन को आयोजित कर सभी देशों को अपनी ताकत का एहसास करवाया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयोजित जी-20 भारत शिखर सम्मेलन में वैश्विक मसलों पर मंथन किया और चुनौतियों से एक साथ निपटने का संकल्प लिया।

भारत ने सम्मेलन के जरिए दुनिया की आशाओं को नए पंख भी दिए और युद्ध की बजाय शांति-सौहार्द्र का संदेश दिया। इनरव्हील क्लब ने बांटे जूट बैग….गोष्ठी के साथ-साथ इनरव्हील क्लब सोलन ने स्कूल के अध्यापकों को जूट के बैग बांटे। डायरेक्टर नीति शर्मा ने बताया कि क्लब की उप प्रधान रिचा बट्टू, सचिव शिविका गुप्ता, रीना शर्मा व अनु कीरो ने स्कूल विजिट किया। क्लब ने पर्यावरण को जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूल में बैग बांटे। इस दौरान स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post समुराई कराटे-डू शीतोरियू इंडिया की वार्षिक ग्रेडिंग संपन्न-तीन खिलाड़ियों ने हासिल की ब्राउन बेल्ट
Next post आजाद टैक्सी यूनियन पँजाब के लोगों ने टैक्स में किए गए संशोधन के ख़िलाफ़ की नारेबाजी
Close