भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र से लें सीख – डॉ. शांडिल

Read Time:2 Minute, 0 Second

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि हम सभी को भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र से सीख लेनी चाहिए। डॉ. शांडिल गत देर सांय सोलन के गंज बाजार में आयोजित राम लीला में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।

डॉ. शांडिल ने कहा कि भगवान श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रामलीला हमें दस आन्तरिक बुराईयों पर विजय पाने की सीख देती है ताकि हम सत्यनिष्ठा के साथ जीवनपथ पर अग्रसर हो सकें।

उन्होंने सभी से आग्रह किया कि भगवान श्रीराम द्वारा प्रदत सीख के अनुसार अपना जीवन आगे बढ़ाएं।स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर राम लीला का आनन्द भी लिया।उन्होंने इस अवसर पर प्रबंधन समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 31 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।

इस अवसर पर नगर निगम सोलन के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर तथा रजनी, शहरी कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अंकुश सूद, रोगी कल्याण समिति के सदस्य विनीश धीर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगमोहन मल्होत्रा, अजय कंवर, नरेन्द्र कुमार, मुकेश गुप्ता, उपमंडलाधिकारी सोलन कविता ठाकुर, तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बनियाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं दर्शक उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post मातृ शक्ति की वंदना भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग – संजय अवस्थी
Next post मनमोहन शर्मा ने विजयदशमी पर्व पर कीं शुभकामनाएं प्रेषित
Close