जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक आयोजित

Read Time:3 Minute, 49 Second

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने रेडक्रॉस समिति से अधिक से अधिक लोगों को रेडक्रॉस के साथ जोड़ने का आग्रह किया है ताकि पीड़िति मानवता की सहायता में कोई कमी ना रहे। मनमोहन शर्मा आज यहां जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि ज़िला रेड क्रॉस सोसाइटी सोलन द्वारा वित वर्ष 2023-24 में 55 जरुरतमंद लोगों को लगभग 02 लाख रुपए से अधिक की सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी का कार्य निःस्वार्थ मानव सेवा करना है और ज़िला रेड क्रॉस सोसाइटी सोलन मानवता के प्रति समर्पण और सेवाभाव से निरन्तर कार्य कर रही है।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले चिकित्सा शिविरों की जानकारी रेड क्रॉस सोसाइटी से भी सांझा करने के निर्देश दिए ताकि ज़िला रेड क्रॉस सोसाइटी भी इन शिविरों में आपना सहयोग दे सके। उन्होंने रेडक्रॉस सोसाइटी को स्वास्थ्य विभाग के साथ संयुक्त तत्वाधान में सभी उपमण्डलों में रक्तदान शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने ज़िला रेडक्रॉस सोसाइटी को जिला के पांचों उपमण्डलों में रेडक्रॉस मेलों का आयोजन करवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने ज़िला रेडक्रॉस सोसाइटी को दिव्यांगजनों के लिए समय-समय पर शिविरों का आयोजन करने तथा नशा-निवारण पर विभिन्न शिक्षण संस्थनों में जागरुकता शिविर आयोजित करने को कहा ताकि युवा पीढ़ी को इस सामाजिक बुराई से दूर रखा जा सके।  
उन्होंने तारा चड्डा द्वारा जिला रेड क्रॉस सोसाइटी को 5000 अमेरिकी डॉलर यानि लगभग 04 लाख 20 हजार रुपए की राशि ज़रुरतमंद बच्चों व महिलाओं को दान दिए जाने पर उनका अभार व्यक्त किया। उन्होंने लोगों से रेडक्रॉस समिति को पीड़ित मानवता की सेवा करने के लिए अधिक से अधिक अशंदान करने का आग्रह किया।
सहायक आयुक्त सोलनएवं ज़िला रेडक्रास समिति के सचिव विवेक शर्मा ने समिति की विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
समित के सदस्यों ने इस अवसर पर बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की संरक्षक रेणू कुरियन, उप-संरक्षक डॉ. लेखराज शर्मा व संतोष कालरा, नगर निगम सोलन की महापौर एवं जिला रेड क्रॉस सोसायटी की आजीवन सदस्य उषा शर्मा, डॉ. ए.के.डबराल, रितु सेठी, अजय शर्मा, आर.के पठानिया, तृप्ता लाम्बा, जिला कार्यक्रम अधिकारी (स्वास्थ्य विभाग) डॉ. शालिनी सहित ज़िला रेडक्रॉस समिति की सीमा मेहता सहित अन्य उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post गुंजन मल्होत्रा के सिर सजा ग्लैमर्स एंटरटेनमेंट मिसेज इंडिया सबकॉन्टिनेंट 2024 का ताज
HRTC BUS Next post किसान आंदोलन: हिमाचल के डिपुओं को क्लब कर दिल्ली से भेजीं 60 बसें
Close