गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनाया गया ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’

Read Time:2 Minute, 0 Second

गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस” मनाया गया । इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम है -‘इंडिजेनस टेक्नोलॉजीज़ फॉर विकसित भारत’।इस अवसर पर विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा पाँचवी के छात्रों ने विज्ञान और तकनीक का महत्व बताते हुए एक ‘नुक्कड़ नाटक’ तथा आधुनिक तकनीक पर नृत्य प्रस्तुत किया ।

डॉ रमन. बेंजामिन फ्रैंकलिन ने ठीक ही कहा है कि “मुझे बताओ और मैं भूल जाता हॅूँ। मुझे सिखाओ और मैं याद रखता हॅूँ। मुझे शामिल करो और मैं सीखता हूँ।’’ इसी कथन को एक बार फिर सही सिद्ध करने के लिए कक्षा नवीं तथा दसवीं तक के सभी छात्रों के लिए विज्ञान सीखने तथा व्यावहारिक प्रयोगों के कार्यान्वयन में बुनियादी प्रक्रियाएँ करवाई गईं ।

छात्रों ने विज्ञान का व्यवहारिक रूप समझा । सभी छात्र प्रयोगों के परिणामों को जानकर आश्चर्यचकित थे और निश्चित रूप से “विज्ञान” के बारे में अधिक उत्सुक थे और यह हमें कितना कुछ दे सकता है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के छात्रों ने विज्ञान का साकारात्मक इस्तेमाल करने की शपथ ली।विद्यालय की प्रधानाचार्या लखविंदर कौर अरोड़ा ने विद्यार्थियों को समझाया कि विज्ञान हमारी सहायता के लिए है, हमें उसके अधीन नहीं होना है ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post परवाणू में मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान में लगी आग, एक लाख का नुकसान
Next post त्रुटिरहित एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए दक्षता आवश्यक – अजय यादव
Close