हिमाचल को मिले सात नए एचएएस अधिकारी, अनमोल ने किया टॉप

Read Time:1 Minute, 36 Second

हिमाचल प्रदेश को सात नए एचएएस अफसर मिल गए हैं। राज्य लोकसेवा आयोग ने बुधवार को राज्य प्रशासनिक सेवा की संयुक्त परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। अनमोल ने परीक्षा में टॉप किया है। मंडी के रहने वाले अनमोल वर्तमान में खंड विकास अधिकारी टुटू के पद पर कार्यरत हैं। दूसरे स्थान पर जिला बिलासपुर के श्रीनयनादेवी की हिमानी शर्मा रही हैं। आयोग ने 11 पदों के लिए परीक्षा ली थी। पात्र उम्मीदवार नहीं मिलने पर एचएएस और एचपीएस के दो-दो पद रिक्त रह गए हैं। राज्य लोकसेवा आयोग के सचिव देवेंद्र कुमार रतन ने बताया कि 1 अक्तूबर 2023 को एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा हुई थी। 13 दिसंबर से 19 दिसंबर, 2023 तक मुख्य परीक्षा हुई। मुख्य परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के 4 से 6 मार्च तक साक्षात्कार लिए गए। उन्होंने बताया कि सात अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया है। अनमोल, हिमानी शर्मा, अनुभव तंवर, कार्तिक डोगरा, करणवीर सिंह, नेहा नेगी और योगेश का चयन एचएएस अधिकारी के तौर पर किया गया है

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post फेसबुक, इंस्टाग्राम हुआ डाउन, अपने आप लॉगआउट हो रहे अकाउंट
Next post विक्रमादित्य बोले- सरकार और पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी थी, वह निभाकर आया हूं
Close