Himachal Weather: हिमाचल के कई भागों में सात दिन बारिश जारी रहने के आसार, भूस्खलन से 118 सड़कें बाधित

Read Time:4 Minute, 6 Second

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।वहीं प्रदेश में बुधवार सुबह 10:00 बजे तक दो नेशनल हाईवे सहित 118 सड़कों पर आवाजाही ठप रही।

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में सात दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। शिमला में भी मौसम खराब बना हुआ है।

वहीं बीते 24 घंटों के दौरान कसौली में 87.0, कंडाघाट 66.0, कटौला 65.2, शिमला 54.1, बिलासपुर 50.8, नयनादेवी 42.6, मालरांव 40.0, सुंदरनगर 10.8, ऊना 10.4, सोलन 15.0, मनाली 14.0, जुब्बड़हट्टी 31.6, भरमौर 10.0, धौलाकुआं 39.5, बरठीं 19.0 व पांवटा साहिब में 10.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

उधर, कालका-शिमला एनएच पर चक्कीमोड सहित अन्य स्थानों पर मलबा और पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है। चक्कीमोड़ में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे हेवना के समीप भूस्खलन से 24 घंटे और निगुलसरी के पास शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे 23 घंटे बंद रहा।

228 बिजली ट्रांसफार्मर व 11 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार जगह-जगह भूस्खलन से प्रदेश में बुधवार सुबह 10:00 बजे तक दो नेशनल हाईवे सहित 118 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। तीन पुल भी क्षतिग्रस्त हैं। इसके अतिरिक्त 228 बिजली ट्रांसफार्मर व 11 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हैं। सबसे ज्यादा बिजली, पानी व सड़क सेवाएं शिमला, मंडी, सिरमौर व कांगड़ा जिले में प्रभावित हैं। 

कहां कितना न्यूनतम तापमान
बुधवार को शिमला में न्यूनतम तापमान 15.6, सुंदरनगर 20.5, भुंतर 19.9, कल्पा 13.4, धर्मशाला 18.0, ऊना 20.6, नाहन 23.7, केलांग 10.6, पालमपुर 18.5, सोलन 19.5, मनाली 16.2, कांगड़ा 21.4, मंडी 21.3, बिलासपुर 22.8, चंबा 22.1, डलहौजी 13.0, कसौली 16.5, पांवटा साहिब 24.0, सराहन 17.5, देहरा गोपीपुर 24.0, ताबो 14.8, मशोबरा 15.4 व सैंज में 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 

सर्कुलर रोड पर जगह-जगह भूस्खलन का खतरा
राजधानी शिमला में भारी बारिश के कारण सर्कुलर मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन का खतरा है। लिफ्ट से आगे हाईकोर्ट के पास पहाड़ी से बारिश के दौरान लगातार भूस्खलन हो रहा है। इस वजह से यहां आए दिन वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती है। इसके अलावा टॉलैंड, वन विभाग मुख्यालय, टॉलैंड और नव बहार के समीप हिमफेड पेट्रोल पंप के समीप भी पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है। इसके अलावा नेशनल हाईवे की बात करें तो विकासनगर के समीप दो जगह पहाड़ी से लगातार भूस्खलन होने के कारण लोग जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post Paris Olympics: विनेश फोगाट के समर्थन में आए सचिन तेंदुलकर
Next post एलआर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, सोलन के एम.फार्म छात्रों ने हमीरपुर तकनीकी विश्वविद्यालय परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
Close