अपने मन की बुराई को दूर करने का संकल्प ही विजयदशमी पर्व का समापन- संजय अवस्थी

Read Time:4 Minute, 25 Second

मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि विजयदशमी का त्यौहार बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है और हमारी सनातन परम्परा जनमानस को सदैव सत्य के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के अर्की विधानसभा क्षेत्र के दाड़लाघाट में आयोजित दशहरा मेला में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।

संजय अवस्थी इस पर सभी को विजयदशमी की बधाई देते हुए जन-जन के सुख, समृद्धि और तनावमुक्त जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि आज के दिवस पर भगवान श्री राम ने बुराई और अंहकार के प्रतीक रावण का अन्त कर समस्त भू-लोक की रक्षा की थी। उन्होंने कहा कि अपने मन की बुराई को दूर करने का संकल्प ही इस वर्ष के विजयदशमी पर्व का समापन होना चाहिए। संजय अवस्थी ने कहा कि मेले, उत्सव एवं त्यौहार जन सहभागिता के द्वारा ही पूर्णता प्राप्त करते हैं। उन्होंने आशा जताई कि युवा अपनी समृद्ध परम्पराओं का संरक्षण सुनिश्चित बनाकर अन्य को भी इनसे अवगत करवाएंगे।

उन्होंने कहा कि दाड़लाघाट में शीघ्र ही खेल स्टेडियम निर्मित किया जाएगा। स्टेडियम समूचे क्षेत्र के युवाओं की ऊर्जा को दिश प्रदान करने मे सहायक सिद्ध होगा। संजय अवस्थी ने कहा कि क्षेत्र की विभिन्न मांगों को चरणबद्ध आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने मेला समिति को अपनी और से 31,000 रुपए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को अपन और से 2100 रुपए प्रदान करने की घोषणा की।

उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित भी किया।दशहरा मेला के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण दाड़लाघाट में कबड्डी, वालीबाल, मटका फोड़, महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वॉलीबाल में डीवाईसी दाड़लाघाट विजयी तथा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की टीम उप विजेता रही। वॉलीबाल में विजेता रही टीम को11000 रुपये के साथ ट्राफी व उप विजेता रही टीम को 8100 रूपए के साथ ट्राफी, कबड्डी में विजेता रही टीम को 4100 रुपये के साथ ट्राफी तथा उप विजेता रही टीम को 3100 रुपये के साथ ट्राफी पुरस्कार के रूप में दिए गए।

कबड्डी में बछला नम्होल की टीम विजयी तथा धामी की टीम उप विजूता रही। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विकास खण्ड कुनिहार की बीडीसी अध्यक्ष सोमा कौंडल इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति रही।

दशहरा मेले के दौरान भगवान राम के दरबार की भव्य झांकी निकाली गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के प्रधान बंसी राम भाटिया, उप प्रधान हेमराज ठाकुर, बाघल लैंड लूजर के प्रधान जगदीश ठाकुर, ए.डी.के.एम. ट्रक यूनियन के प्रधान वेद प्रकाश शुक्ला, दशहरा मेला कमेटी के प्रधान राजेश गुप्ता सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सोलन के कंडाघाट में सड़क किनारे पलटी बस, दो दर्जन यात्री घायल, इस वजह से हुआ हादसा
Next post रावण दहन के साथ अपने अंतरमन की बुराई का दहन करना हमारा कर्त्वय- राम कुमार चौधरी
Close