सोलन सब्जी मंडी फिर पहुंचा पहाड़ी टमाटर : बाहरी राज्यों को पछाड़ा, अन्य सब्जियों को नहीं मिल रहे रेट:असम से आए अदरक को अच्छा रिस्पांस

Read Time:3 Minute, 9 Second

सोलन सब्जी मंडी में 3 माह के ब्रेक के बाद पहाड़ी टमाटर फिर मंडी में पहुंचने लगा है। आज सिरमौर के नारग एरिया से पछेता टमाटर सोलन सब्जी मंडी में पहुंचा जिसे पहले ही दिन 300 रुपए प्रति क्रेट (25 किलो ग्राम) का रेट मिला जो आजकल के हिसाब से अच्छा माना जाता है। जबकि गुजरात के अहमदाबाद से आ रहे टमाटर को 200 से 250 रुपए प्रति क्रेट का रेट मिल रहा है। असम से सोलन मंडी पहुंचे अदरक को भी अच्छा रेट मिल रहा है। जानकारी के अनुसार सीजन के बाद तैयार होने वाली फसल को स्थानीय लोगों में पछेता कहा जाता है। यह नवंबर में होता है। जो टमाटर उस समय कच्चा रहता है, उसे किसान पकने के लिए घरों के छत या लिंटल पर रख देते हैं। यही कच्चा टमाटर अब तैयार होकर मंडी में पहुंचने लगा है। इन दिनों हिमाचल में अदरक नहीं है, तो असम से अदरक मंडी में पहुंचा है। गुरुवार को इसे 70 रुपए प्रति किलो ग्राम का रेट मिला। वहीं सोलन सब्जी मार्केट कमेटी सचिव रविंद्र शर्मा ने कहा कि मंडी में पहाड़ी टमाटर फिर से आया है। सिरमौर के नारग और कसौली के जगजीतनगर से टमाटर आया है। आने वाले दिनों में पहाड़ी टमाटर को अच्छा रेट मिल सकता है।सर्दियों में पिटी पहाड़ी सब्जियांसर्दियों में सोलन और आसपास के क्षेत्रों से गोभी, मूली और शलगम जैसी सब्जियां मंडी में पहुंची, लेकिन इन स्थानीय सब्जियों की मंडी में पूछ नहीं हुई। इसे 5 रुपए प्रति किलो का रेट मिला। इससे स्थानीय किसान निराश हैं, लेकिन अब पहाड़ी मटर और टमाटर को मिले रेट से किसानों को कुछ राहत मिली है।

अभी भी गुजरात की सब्जियों का बोलबाला….

सोलन की सब्जी मंडी में अभी भी गुजरात के अहमदाबाद से आ रही सब्जियों का बोलबाला चल रहा था। अच्छी पैकिंग की वजह से इन सब्जियों को रेट भी अच्छे मिल रहे हैं। शिमला मिर्च 30 रुपए, बैंगन, 20 रुपए, टमाटर 200 से 250 रुपए प्रति क्रेट, भिंडी 56 रुपए प्रति किलो, गाजर 27 रुपए, लहसुन 110 रुपए प्रति किलो, फ्रांसबीन 40 रुपए, खीरा 35 रुपए, घीया 25 रुपए, हरी मिर्च 45 रुपए, करेला 62 रुपए और मटर 20 से 22 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। जबकि पहाड़ी मटर को 34 रुपए प्रति किलो ग्राम थोक रेट मिला।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कसौली पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल: सीएचसी धर्मपुर में जांची व्यवस्थाएं
Next post राजस्थान से छत्तीसगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री सुक्खू: अगले चार दिनों बाद आएंगे हिमाचल
Close