अग्निवीर परीक्षा 2023:मेल और एसएमएस के जरिए मिलेगा एडमिट कार्ड, सेना ने की भर्ती के लिए किसी एजेंट सेआई संपर्क न करने की अपील
भारतीय सेना में होने वाली अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव कर दिया गया है। नए पैटर्न के मुताबिक अब उम्मीदवारों को पहले रिटन एग्जाम देना होगा। इस एग्जाम को पास करने वाले उम्मीदवारों को ही फिजिकल रैली में शामिल होने का मौका मिलेगा। रैली की लोकेशन और किस दिन इसका आयोजन होना है, इसकी जानकारी जल्द ही उम्मीदवारों को दी जाएगी। देशभर में 176 केंद्र ऐसे हैं, जहां पर लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। उम्मीदवार किन्हीं पांच सेंटर्स को एग्जाम देने के लिए चुन सकते हैं।अग्निवीर परीक्षा 2023:मेल और एसएमएस के जरिए मिलेगा एडमिट कार्ड, सेना ने की भर्ती के लिए किसी एजेंट से संपर्क न करने की अपील16 घंटे पहलेभारतीय सेना में होने वाली अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव कर दिया गया है। नए पैटर्न के मुताबिक अब उम्मीदवारों को पहले रिटन एग्जाम देना होगा। इस एग्जाम को पास करने वाले उम्मीदवारों को ही फिजिकल रैली में शामिल होने का मौका मिलेगा। रैली की लोकेशन और किस दिन इसका आयोजन होना है, इसकी जानकारी जल्द ही उम्मीदवारों को दी जाएगी। देशभर में 176 केंद्र ऐसे हैं, जहां पर लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। उम्मीदवार किन्हीं पांच सेंटर्स को एग्जाम देने के लिए चुन सकते हैं।भर्ती अधिकारी कर्नल चेतन पांडे ने बताया कि ऑनलाइन एग्जाम की शुरुआत 17 अप्रैल से होने वाली है। ऐसे में एडमिट कार्ड को एग्जाम शुरू होने से कुछ दिन पहले जारी कर दिया जाएगा।रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 15 मार्चकर्नल चेतन पांडे ने आगे बताया कि अग्निवीर सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 16 फरवरी से हुई। जो युवा सेना में भर्ती होना चाहते हैं, वे 15 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अग्निवीर के तौर पर सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवा ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई करें।मेल और एसएसएस से मिलेगा एडमिट कार्डअग्निवीर के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले युवाओं को सॉफ्ट कॉपी में एडमिट कार्ड मिल जाएगा। रजिस्ट्रेशन के समय जिस ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को दिया गया है, उसी पर मेल और एसएमएस के जरिए एडमिट कार्ड फॉरवर्ड किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सेना में भर्ती होने के लिए किसी एजेंट से संपर्क न करें।

Average Rating