सोलन सब्जी मंडी में गुजरात से पहुंचा टमाटर ऑफ सीजन के बाद भी प्रति करेट पहुंचा 450 दाम
सोलन सब्जी मंडी में इन दिनों गुजरात से आ रहे टमाटर का बोलबाला है। ऑफ सीजन के कारण लोकल टमाटर मंडी में नहीं है। लिहाजा गुजरात के अहमदाबाद से टमाटर पहुंच रहा है, जिसके रेट लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले सप्ताह 200 से 250 रुपये प्रति क्रेट (25 किलो ग्राम) बिक रहे। इस टमाटर के रेट अब 450 रुपये प्रति क्रेट है। बता दे की पिछले सप्ताह सिरमौर एरिया से पछेता पहाड़ी टमाटर मंडी में आया था तो इसे खरीदारों ने हाथों-हाथ लिया, लेकिन यह टमाटर काफी कम मात्रा में आया। अब पहाड़ी टमाटर नहीं आ रहा तो मंडी की डिमांड के लिए बाहरी राज्यों से टमाटर मंगवाया जा रहा है। इसी कारण अहमदाबाद के टमाटर को अच्छे रेट मिल रहे हैं। जानकारी के अनुसार हिमाचल में आज कल टमाटर का ऑफ सीजन है। सोलन, सिरमौर, शिमला और मंडी के करसोग में किसान टमाटर की खेती करते हैं। हिमाचल में मई में खड्ड किनारे का टमाटर शुरू होता है। असल टमाटर का सीजन जुलाई से सितंबर तक रहता है। इसके बाद पछेता टमाटर नवंबर तक चलता है। जो टमाटर उस समय कच्चा रहता है, उसे किसान पकने के लिए घरों के छत या लैंटर पर रख देते हैं। यही कच्चा टमाटर सर्दियों में तैयार होकर मंडी पहुंचता है, लेकिन इसकी मात्रा काफी कम रहती है। इस समय टमाटर के लिए सोलन बाहरी राज्यों पर ही निर्भर है। वहीं इस साल फूल गोभी और बंद गोभी को भी बिल्कुल रेट नहीं मिल पा रहा है। हिमाचल के बाद अब हरियाणा से आ रहे गोभी भी पिट रही है। आज हरियाणा से आई फूलगोभी को मंडी में सिर्फ 5 पर प्रति किलो के हिसाब से खरीदा गया। इससे किसानों को लागत भी नहीं मिल रही है बाजार में यही गोभी 20 से 25 रूपए प्रति किलो परचून में लोगों को बेची जा रही है। वही मार्केट कमेटी सचिव रविंद्र शर्मा ने कहा कि गुजरात से टमाटर सोलन सब्जी मंडी पहुंच रहा है। जिसे बेहतर दाम मिल रहे हैं। रविवार को मंडी में यह रहे सब्जियों के रेट सोलन मंडी में अभी भी गुजरात के अहमदाबाद से आ रही सब्जियों का बोलबाला चल रहा था। अच्छी पैकिंग की वजह से इन सब्जियों को रेट भी अच्छे मिल रहे हैं। सोलन मंडी के कारोबारी हेमंत साहनी ने कहा कि आज अहमदाबाद से आई शिमला मिर्च 40 रुपये, बैंगन 20 रुपये, टमाटर 450 रुपये प्रति क्रेट, करेला 80, फ्रांसबीन 50 रुपये प्रति किलो थोक में बिकी। पहाड़ी मटर के रेट 26 से 28 रुपये प्रति किलो रहे।
Average Rating