ऊना में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन:कार्यकर्ताओं की नारेबाजी, केंद्र सरकार को घेरा,

Read Time:2 Minute, 33 Second

ऊना जिले में कांग्रेस ने SBI ब्रांच के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसका नेतृत्व ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र सहोड़ ने किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर वित्तीय संस्थानों को कमजोर करने के आरोप जड़े। रविंद्र सहोड़ ने कहा कि देश की वित्तीय स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। PM नरेंद्र मोदी चुनिंदा बड़े कारोबारियों पर अनुचित तरीके से सरकारी धन लुटाने में लगे हैं। कारोबारी लाखों-करोड़ों का कर्ज लेकर देश से भाग रहे हैं, सरकार उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है। रविंद्र सहोड़ ने कहा कि LIC और SBI में गरीबों का पैसा जमा है। केंद्र सरकार उसे लोन के रूप में दे रही है। सरकारी संपत्तियां सरकारी पैसे पर खरीदी जा रही हैं। आज से 6 साल पहले जो 605वें नंबर पर था, वह 3 नंबर पर कैसे पहुंचा और अब दुनिया में 24वें नंबर पर पहुंच गया है। रविंद्र सहोड़ ने कहा कि अभी कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर केंद्र सरकार को जगाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रही है। यदि आवश्यकता पड़ी तो कांग्रेस इसे जन आंदोलन बनाने से गुरेज नहीं करेगी। रविंद्र सहोड़ ने कहा कि LIC और SBI में गरीबों का पैसा जमा है। केंद्र सरकार उसे लोन के रूप में दे रही है। सरकारी संपत्तियां सरकारी पैसे पर खरीदी जा रही हैं। आज से 6 साल पहले जो 605वें नंबर पर था, वह 3 नंबर पर कैसे पहुंचा और अब दुनिया में 24वें नंबर पर पहुंच गया है। रविंद्र सहोड़ ने कहा कि अभी कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर केंद्र सरकार को जगाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रही है। यदि आवश्यकता पड़ी तो कांग्रेस इसे जन आंदोलन बनाने से गुरेज नहीं करेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post पच्छाद के किसानों को नहीं मिला मुआवजा:6 माह पहले बादल फटने से हुआ भारी नुकसान, सरकार-प्रशासन से लगा चुके गुहार
Next post मनाली के छियाल में मिलेगी पंचकर्म सुविधा:पर्यटक भी ले सकेंगे लाभ, जमीन ट्रांसफर करने की औपचारिकता पूरी कर रहा विभाग
Close