मनाली के छियाल में मिलेगी पंचकर्म सुविधा:पर्यटक भी ले सकेंगे लाभ, जमीन ट्रांसफर करने की औपचारिकता पूरी कर रहा विभाग

Read Time:3 Minute, 8 Second

कुल्लू स्थित पर्यटन नगरी मनाली के छियाल में आयुर्वेद विभाग पंचकर्म सुविधा उपलब्ध करने की तैयारी में हैं, जिसके चलते देश के कोने-कोने से आने वाले पर्यटकों को भी यहां पंचकर्म करवाने की सुविधा उपलब्ध होगी। खासकर केरल राज्य की तर्ज पर यहां भी पर्यटकों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।जानकारी के अनुसार आयुर्वेद विभाग के AHC छियाल में जमीन उपलब्ध हो गई है, जिसे विभाग अपने नाम करने की प्रक्रिया पूरी कर रहा है। लिहाजा, जमीन उपलब्ध होने के बाद यहां पंचकर्म करने के लिए आधारभूत सुविधाएं जुटाई जा रही हैं, ताकि यहां लोगों को पंचकर्म की सुविधा मिल सके। जिसका फायदा स्थानीय लोग तो ले ही सकेंगे, साथ ही पर्यटकों के लिए भी यहां पंचकर्म की सुविधा मिलेगी। मनाली के छियाल में मिलेगी पंचकर्म सुविधा:पर्यटक भी ले सकेंगे लाभ, जमीन ट्रांसफर करने की औपचारिकता पूरी कर रहा विभाग इस AHC में सिर्फ पंचकर्म ही नहीं, बल्कि योग करने का भी प्रावधान होगा। विभाग की ओर से योग करने के लिए यहां योग गुरू तैनात किए जाएंगे। जिसके चलते यहां पंचकर्म के साथ-साथ योग करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसको लेकर भी यहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी योग कर सकेंगे। AHC यानि आयुर्वेद हेल्थ सेंटर को हेल्थ वेलनेस सेंटर के रूप में डेवलप किया जाएगा। आयुर्वेद पद्धति के साथ उपचार करने के साथ यहां पंचकर्म, योग और अन्य हेल्थ वेलनेस की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। जिसके चलते यहां आयुर्वेद पद्धति को बढ़ावा मिलेगा। जिला आयुर्वेद अधिकारी ज्योति कंवर का कहना है कि विभाग लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी पंचकर्म और योग जैसी हेल्थ वेलनेस सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय कुल्लू के अलावा अब मनाली के छियाल में विभाग के AHC में पंचकर्म और योग की सुविधा उपलब्ध होगी। जिसके लिए जमीन उपलब्ध हो गई है। इस जमीन को विभाग के नाम किया जा रहा है। जमीन नाम होने के बाद इसे हेल्थ वेलनेस सेंटर के रूप में डेवलप किया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post ऊना में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन:कार्यकर्ताओं की नारेबाजी, केंद्र सरकार को घेरा,
Next post पंचकूला में 26वीं अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता में हिमाचल की महिलाओं ने कबड्डी में जीता रजत पदक
Close