महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से उपमंडल स्तर का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम…

Read Time:3 Minute, 15 Second

महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से उपमंडल स्तर का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस अर्की के सामुदायिक भवन में धूमधाम से मनाया गया । जिसमें बतौर मुख्यतिथि उपमंडल अधिकारी नागरिक केशव राम ने शिरकत की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल विकास अधिकारी इंदु शर्मा ने की । आयोजकों द्वारा मुख्यतिथि व अन्य अतिथियों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर हुई । इस मौके पर उपमंडल के 12 वृतों के आंगनबाडी केंद्रों से आई आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें एकल व समूह गान, पहाडी गिद्धा, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ से संबंधित नाटिका, कुर्सी दौड सहित अन्य शामिल हैं । महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी इंदु शर्मा ने अपने संबोधन में इस दिवस के बारे में विस्तार से बताया व महिलाओं व बेटियों का सम्मान करने का आवाहन किया । इस मौके पर तहसील कल्याण अधिकारी गौतम शर्मा ने पेंशन की विभिन्न स्कीमों के बारे में बताया। मुख्यतिथि ने अपने संबोधन में महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बधाई दी व महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए समाज में महिआओं व बेटियों के प्रति कुरीतियों को खत्म करने का आवाहन किया । उन्होंने कहा कि आज के युग में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं चाहे वह खेल का क्षेत्र हो या शिक्षा का। उन्होंने कहा कि आज के युग में बेटियां भी बेटों से आगे हैं । पढाई के क्षेत्र में, खेल के क्षेत्र में व विज्ञान के क्षेत्र में हर जगह बेटियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रही है । उन्होंने सभी से नारियों का सम्मान करने व बेटियों को बचाने व पढाने का आवाहन किया । कार्यक्रम के अंत में विभिन्न वृतों से आई आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को पुरस्कार वितरित किये गए। इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता, तहसील कल्याण अधिकारी गौतम शर्मा, सचिव नगर पंचायत अर्की अजय गर्ग, एसडीएमओ आयुर्वेदा डाॅ निशा, सहित स्थानीय महिलाएं व उपमंडल के विभिन्न वृतों से आई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व पर्यवेक्षक मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post पंचकूला में 26वीं अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता में हिमाचल की महिलाओं ने कबड्डी में जीता रजत पदक
Next post 150 पदों के कैंपस इंटरव्यू 23 मार्च व 27 मार्च को
Close