बॉक्सर नीतू घनघस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मंगोलिया की अल्तांसेटसेग को हराया

Read Time:1 Minute, 56 Second

वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैपिंयनशिप 2023 में भारत को अपना पहला गोल्ड मेडल मिल गया है। हरियाणा की बॉक्सर नीतू घंघास ने 48 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नीतू ने शनिवार को फाइनल में 2022 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता मंगोलिया की लुत्सेखान अल्तांसेटसेग को हराया। नीतू ने लुत्से खान अल्तांसेटसेग को 5-0 से हराकर फाइनल एकतरफा अंदाज में ही जीत लिया।

इससे पहले नीतू ने सेमीफाइनल में मौजूदा एशियाई चैंपियन और पिछले साल की वर्ल्ड​​​​​​​ चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता कजाकिस्तान की अलुआ बाल्किबेकोवा को 5-2 से मात दिया था। वहीं क्वार्टर फाइनल में आरएससी (रैफरी के द्वारा मुकाबला रोके जाना) के आधार पर जापान की माडोका वाडा को हराया था

नीतू विश्व चैंपियन बनने वाली छठी भारतीय इस जीत के साथ हरियाणा की 22 साल की नीतू वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली छठी भारतीय (महिला-पुरुष) मुक्केबाज बन गईं। इससे पहले छह बार की चैंपियन मैरी कॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी (2006), लेखा केसी (2006) और निखत जरीन (2022) ने यह कारनामा किया है। नीतू के मेडल के बाद वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैपिंयनशिप में भारत के पास अब कुल 11 गोल्ड मेडल हैं, जिनमें सबसे ज्यादा एमसी मैरीकॉम के छह हैं।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सोलन के आंजी में नेपाली मूल के व्यक्ति ने किया सुसाइड
Next post पट्टाबरावरी में आयोजित श्रीमद भागवत पुराण कथा के तीसरे दिन कथा सुनने पहुंचे सैंकड़ो लोग
Close