पट्टाबरावरी में आयोजित श्रीमद भागवत पुराण कथा के तीसरे दिन कथा सुनने पहुंचे सैंकड़ो लोग

Read Time:1 Minute, 47 Second


कुनिहार के पट्टाबरावरी प्राचीन दुर्गामाता मन्दिर में मन्दिर कमेटी द्वारा आयोजित की जा रही श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन सैंकड़ो श्रोता कथा श्रवण करने पहुंचे। नवरात्रों के उपलक्ष पर करवाई जा रही इस 8 दिवसीय कथा को कथावाचक आचार्य हितेंद्र शर्मा शास्त्री अपनी मधुर वाणी से सुना रहे है। कथा के तीसरे दिन कथा वाचक ने श्रोताओं को बताया कि भगवान इस धरती पर अलग अलग रूपों में आते है भगवान कभी राम तो कभी स्याम बनकर आते है और अनेक लीलाएँ करते है। उन्होंने बताया कि भगवान के तीन धाम है और भगवान तीनो धामो में आते है प्रलय भी हो जाए तो यह धाम हमेशा बने रहते हैं। पहला धाम मथुरा धाम है जंहा भगवान ने जन्म लिया।दूसरा धाम वृन्दावन है जंहा भगवान ने अपनी जवानी बिताई व अनेकों लीलाएँ की वन्ही धरती पर तीसरा धाम द्वारिका धाम है जंहा भगवान ने अपना वैवाहिक जीवन व बुढापा बिताया। भगवान जब भी आते है इन्ही धामो में लीलाएँ करते है। इसके अलावा अन्य कई कथा के प्रषंग आचार्य ने सुनाए। इस अवसर पर मन्दिर कमेटी अध्यक्ष राम कौशल,भूपेंद्र,सुखराम,जगदीश,रामचन्द,सोहन लाल,हंसराज,मदन लाल,राकेश,योगराज,गोपाल दास आदि मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post बॉक्सर नीतू घनघस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मंगोलिया की अल्तांसेटसेग को हराया
Next post राहुल गांधी के समर्थन में सीएम सुखविंदर सिंह ठाकुर सहित कांग्रेस नेताओं ने शिमला में निकाला कैंडल मार्च
Close