सोलन नगर निगम की मासिक बैठक में हंगामा: कांग्रेसियों ने अपने मेयर-डिप्टी मेयर के खिलाफ खोला मोर्चा 3 महिला पार्षद मीटिंग से निलंबित

Read Time:2 Minute, 38 Second

सोलन नगर निगम की बुधवार को मासिक बैठक में खूब हंगामा हो गया। नगर निगम के कार्यों में पार्षद पतियों के हस्तक्षेप के मामले को लेकर हाउस में जोरदार बहसबाजी हुई। इसके परिणाम स्वरूप कांग्रेस समर्थित 3 पार्षदों को बैठक से निलंबित कर दिया गया। मामला यहीं तक नहीं रुका नगर निगम सोलन कांग्रेसी पार्षदों ने अपने ही मेयर और डिप्टी मेयर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

भाजपा कांग्रेस पार्षदों में बहसबाजी
सोलन नगर निगम की मासिक बैठक बुधवार मेयर पूनम ग्रोवर की अध्यक्षता में हुई। इसके बाद जब कार्यवाही शुरू हुई तो कुछ पार्षदों ने पार्षद पतियों के हस्तक्षेप के आरोपों का मामला उठाया। इस पर कांग्रेस व भाजपा के पार्षदों और डिप्टी मेयर व मेयर के बीच बहस शुरू हो गई।

कांग्रेस की 3 महिला पार्षद बैठक से निलंबित
बाद में मामला ज्यादा बिगड़ता देख कांग्रेस की 3 महिला पार्षदों को बैठक से निलंबित कर दिया गया। इनमें वार्ड नंबर 4 की पार्षद संगीता ठाकुर, वार्ड नंबर 7 की पार्षद पूजा और वार्ड नंबर 11 के पार्षद ईशा पराशर शामिल हैं। बाद में इन पार्षदों ने कहा कि उन पर बार-बार पतियों के हस्तक्षेप के आरोप लगते हैं। जोकि सरासर गलत हैं।
उन लोगों ने जब इस मामले को नगर निगम की बैठक में उठाया तो उन्हें ही बैठक से बाहर निकाल दिया गया।

कांग्रेस की खींचतान का नतीजा
नगर निगम में पिछले साल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के 4 पार्षदों ने भाजपा के साथ मिलकर अपनी ही पार्टी के मेयर और डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। हालांकि यह प्रस्ताव सिरे नहीं चढ़ पाया, लेकिन तब से ही कांग्रेसी पार्षदों में आपसी फूट जारी है। आज का यह घटनाक्रम भी उसी खींचतान का नतीजा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
100 %
Previous post डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री घर पर गिरने से हुए । चोटिल, सिर पर लगे पांच टांके
Next post पीएम नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का किया औचक निरीक्षण
Close