गौतम एंटरटेनमेंट ने पर्यटन स्थल बाडीधार में स्थित निजी होटल में प्रैस वार्ता का किया आयोजन

Read Time:3 Minute, 16 Second

गौतम एंटरटेनमेंट ने आज पर्यटन स्थल बाडीधार स्थित निजी होटल में प्रैस वार्ता का आयोजन किया।  जिसमें फिल्म प्रोड्यूसर पारस मेहता ने भाग लिया । उन्होंने सर्वप्रथम जगत गौतम को उनकी नई म्यूजिकल वीडियो जोगिया के निर्माण के लिए बधाई दी । उन्होंने प्रैस वार्ता के दौरान बताया कि वह शीघ्र ही धमाका रिकार्डस व गौतम एंटरटेनमेंट के मिले जुले प्रयास से हिमाचल में गीत संगीत अभिनय व अन्य क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेंगे । उन्होंने कहा कि हिमाचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है कि उन्हें आज तक मंच नहीं मिल  पाया था

गौतम एंटरटेनमेंट द्वारा जिस प्रकार हिमाचल की प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जा रहा है वह सराहनीय है और धमाका रिकार्डस उनके द्वारा चुनी गई प्रतिभाओं को बडा मंच देने के लिए सहयोग करता रहेगा । इस दौरान उन्होंने बाडीधार व हिमाचल की मौसम व सुन्दरता के बारे कहा कि उन्हें यहां आकर मानसिक, शारीरिक व आत्मिक सुकून मिला है क्योंकि यहां की शांति व लोगों का मिलनसार स्वभाव पसंद आया है । इस दौरान उन्होंने अपनी धमाका रिकॉर्ड्स यात्रा के बारे में भी जानकारी दी । इस मौके पर पारस मेहता ने गौतम एंटरटेनमेंट के निदेशक के बारे में बताया कि उन्होंने कई निदेशकों के साथ काम किया परंतु उन्हें गौतम जैसा मिलनसार व्यक्ति नहीं मिला । उन्होंने कहा कि जगत गौतम व उनकी इस क्षेत्र में एक प्रकार की यात्रा रही है

जिसमें जीरो से इस ऊंचाई तक पहुंचने में सारी कहानियां है इसलिए जगत गौतम को अपने भाई की तरह मानता हूं । इस दौरान गौतम एंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर व निदेशक जगत गौतम ने धमाका रिकार्डस के निदेशक पारस मेहता से आग्रह किया कि वह धमाका रिकार्डस के बैनर तले बनने वाली वीडियो या फिल्म की शूटिंग हिमाचल के बाडीधार में शूटिंग करें। जिसमें मुम्बई की प्रसिद्ध अभिनेता या अभिनेत्री भाग ले रहे हों। जिस पर पारस ने उन्हें जगत की इच्छानुसार वीडियो या फिल्म की शूटिंग का आश्वासन दिया । इस अवसर पर मेहता के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे तथा गौतम द्वारा सभी को शाल व टोपी देकर सम्मानित भी किया गया

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post अर्की के विद्यार्थी पूर्व गुप्ता का एक भारत श्रेष्ठ भारत” के अंतर्गत चयन
Next post हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन की मासिक बैठक संपन्न
Close