सोलन में ज़िला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य की ग्रामीण आर्थिकी को सुदृढ़ करने और भ्रष्टाचार मुक्त, संवेदनशील तथा जवाबदेह प्रशासन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। अनिरुद्ध सिंह आज सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में ज़िला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। ग्रामीण विकास मंत्री ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, गृह रक्षा, एन.सी.सी, एन.एस.एस एवं विभिन्न विद्यालयों द्वारा आयोजित भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। पुलिस उप निरीक्षक अनूप कुमार ने परेड का नेतृत्व किया। उन्होंने इससे पूर्व कारगिल शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों एवं ज़िलावासियों की और से शहीदों को भावभीनी श्रद्धाजंलि भी अर्पित की।पंचायती राज मंत्री ने 76वें हिमाचल दिवस के अवसर पर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डाॅ. यशवंत सिंह परमार को प्रदेशवासियों की और से नमन किया। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सभी ज़िलों में 02-02 ग्राम पंचायतों को पायलट आधार पर ग्रीन पंचायत के रूप में विकसित करेगी। इन ग्राम पंचायतों में 500 किलोवाट क्षमता से लेकर एक मेगावाट क्षमता तक की सौर परियोजनाएं स्थापित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इस निर्णय से जहां हिमाचल को वर्ष 2026 तक हरित ऊर्जा राज्य बनाने में सहायता मिलेगी वहीं ग्रामीण युवाओं के लिए स्वरोज़गार एवं रोज़गार के व्यापक अवसर सृजित होंगे।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में 50 हिम ईरा आर्दश दुकानें स्थापित कर स्वयं सहायता समूहों को उनके उत्पादों की बिक्री के लिए उचित मंच प्रदान करेगी। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि स्वच्छता और विकास एक दूसरे के पर्याय हैं। यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि पूरा हिमाचल स्वच्छ एवं सुंदर रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विकास खण्डों में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई स्थापित की जाएगी। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्थानीय निवासियों एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए हैलीपोर्ट विकसित किए जा रहे हैं। सोलन ज़िला के बद्दी स्थित हैलीपोर्ट से शीघ्र ही हैली टैक्सी का संचालन आरम्भ किया जाएगा। इससे यहां पर्यटकों एवं स्थानीय निवासियों के साथ उद्यमियों को त्वरित परिवहन की सुविधा प्राप्त होगी।
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हिमाचल में सड़कों का बेहतर नेटवर्क तैयार करने और विभिन्न राजमार्गों को विश्व स्तर के अनुरूप बनाने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव प्रेषित किए गए हैं। सोलन ज़िला में नालागढ़ से बिलासपुर के स्वारघाट तक राष्ट्रीय उच्च मार्ग को दो लेन से चार लेन के रूप में स्तरोन्नत करने के लिए 600 करोड़ रुपये का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को प्रेषित किया गया है। उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला को औद्योगिक हब के साथ-साथ उच्च शिक्षा के केन्द्र के रूप में जाना जाता है। राज्य सरकार सुनिश्चित बनाएगी कि सोलन ज़िला के औद्योगिक क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त उत्पादन सुनिश्चित हो। अनिरुद्ध सिंह ने इस अवसर पर प्रदेश सरकार के अभी तक के कार्यकाल में सोलन ज़िला में हुए विकास की जानकारी भी प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला में वित्त वर्ष 2023-24 में 47369 पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जाएगी। उन्होंने इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया। अनिरुद्ध सिंह ने विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित प्रदर्शनियों का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।