डाईट सोलन में 30 लाख रुपये खर्च कर स्थापित की जाएगी कम्प्यूटर लैब

Read Time:4 Minute, 37 Second

मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार पर बल दे रही है ताकि छात्रों की सीखने की क्षमता को और सुधारा जा सके। संजय अवस्थी आज ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोलन (डाईट) के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को मुख्यातिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। संजय अवस्थी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक और परिमाणमूलक सुधार के लिए सभी स्तरों पर अध्यापकों का पूर्ण रूप से प्रशिक्षित एवं दक्ष होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बनाएगी कि डाईट जैसे संस्थान प्रशिक्षण प्रदान करने एवं उचित अधोसंरचना की दिशा में सुदृढ़ बनें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के भविष्य को आकार प्रदान करने में प्राथमिक स्तर के अध्यापक सबसे महत्वपूर्ण हैं। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा ही शिक्षित समाज का आधार है। राज्य सरकार प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च स्तर तक की शिक्षा को गुणावत्तायुक्त एवं सुरूचिपूर्ण बनाने के लिए योजनाबद्ध कार्य करेगी। इस दिशा में प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में खुलने वाले राजीव गांधी राजकीय आदर्श डे बोर्डिंग विद्यालय मील का पत्थर सिद्ध होंगे। इन विद्यालयों की स्थापना पर चरणबद्ध आधार पर 300 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

उन्होंने कहा कि राजीव गांधी आर्दश विद्यालय समाज के गरीब वर्गों के छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में सशक्त भूमिक निभाएंगे। संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित बनाएगी कि सभी विद्यालयों में शिक्षकों के पद भरे हों। उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि छात्रों का प्रशिक्षण आधुनिक तकनीक के साथ करें ताकि आज के यह छात्र प्रदेश की भविष्य की नींव को मज़बूत कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस वर्ष शिक्षा तथा तकनीकी शिक्षा पर 9189 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। उन्होंने पारितोषिक वितरण समारोह के लिए डाईट सोलन को बधाई दी।

उन्होंने आशा जताई कि यहां से उत्र्तीण छात्र न केवल बेहतर शिक्षण प्रणाली को अपनाएंगे अपितु सरकार की पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं को अपने-अपने क्षेत्र में प्रचारित कर प्रदेश को पूर्ण रूप से हरित राज्य बनाने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वह ज्ञान की शक्ति को अपनाएं और अपनी जानकारी सदैव अद्यतन रखें। संजय अवस्थी ने इस अवसर पर कहा कि डाईट सोलन में कम्प्यूटर प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी। इसके लिए प्राक्कलन के अनुसार प्रदेश सरकार 30 लाख रुपये उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने संस्थान में उचित पेयजल व्यवस्था के लिए बोरवेल के लिए 4.50 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा भी की। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 मई को होगा
Next post सोलन न्यू सर्किट हाउस में छत की सीलिंग टूटने से ASI की मौत
Close