राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डगशाई ने पृथ्वी दिवस मनाया

Read Time:2 Minute, 11 Second

पृथ्वी दिवस के उपलक्ष पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डगशाई में शनिवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रश्नोत्तरी एवं स्वच्छता अभियान प्रमुख रहा। प्रधानाचार्य कमल किशोर शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष पर विद्यालय प्रांगण एवं खेल के मैदान की सफाई की गई साथ ही इस दौरान विद्यालय के विभिन्न हाउस के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम को विद्यालय में कार्यरत अंग्रेजी प्रवक्ता शशि किरण एवं उप प्रधानाचार्य चंद्र देव द्वारा करवाया गया।

जिसमें विंध्याचल हाउस दूसरे स्थान पर जबकि मंदाकिनी हाउस पहले स्थान पर रहा। प्रधानाचार्य ने वर्ल्ड अर्थ-डे यानी विश्व पृथ्वी दिवस की जानकारी देते हुए कहा कि यह हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है । इस दिन को इंटरनेशनल मदर अर्थ डे के रूप में भी जाना जाता है। इसको मनाने का मकसद है कि लोग पृथ्वी के महत्‍व को समझें और पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने के प्रति प्रत्येक विद्यार्थी जागरूक हों। साथ ही करोड़ों लोग मिलकर पृथ्वी से जुड़ी पर्यावरण की चुनौतियां जैसे क्लाइमेट चेंज. ग्लोबल वार्मिंग, प्रदूषण और जैवविविधता संरक्षण के लिए प्रयास करने में और जागरुक हों और इसमें तेजी लाएं। यही वजह है कि इस दिन पर्यावरण संरक्षण और पृथ्वी को बचाने का संकल्प लिया जाता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सुनील कुमार बिट्टू बने हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष
Next post जागृति पिक्चर्स एक रील शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का कर रहा आयोजन
Close