ग्राम पंचायत कयारड़ में लगभग 33 लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत घर का लोकार्पण

Read Time:3 Minute, 36 Second

मुख्य संसदीय सचिव (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, लोक निर्माण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग ) संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्राम पंचायतांे को हरित ग्राम पंचायत के रूप में विकसित कर इन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है। संजय अवस्थी आज अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कयारड़ में लगभग 33 लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत घर का लोकार्पण करने के उपरान्त उपस्थित जन समूह को सम्बोधित कर रहे थे।

संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक ज़िला में 02-02 ग्राम पंचायतों को पायलट आधार पर ग्रीन पंचायत के रूप में विकसित किया जाएगा। इन ग्राम पंचायतों में 500 किलोवाट क्षमता से लेकर एक मेगावाट क्षमता तक की सौर परियोजनाएं स्थापित की जाएंगी। इससे जहां ग्राम स्तर पर रोज़गार एवं स्वरोज़गार के अवसर सृजित होंगे वहीं ग्राम पंचायतों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना सम्भव होगा। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर आवश्यक अधोसंरचना का विकास उन्नति के नए सोपान स्थापित करेगा।

मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में 50 हिम ईरा आदर्श दुकानें भी स्थापित करेगी। यह दुकानें प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों को उत्पादों की बिक्री के लिए मंच प्रदान करेंगी। इन समूहों की सुविधा के लिए आजीविका भवनों का प्रावधान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र को देश एवं प्रदेश का आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए वह योजनाबद्ध कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सत्त विकास के लिए एकजुटता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की खनन निधि की 25.82 करोड़ रुपए की धनराशि आज अर्की विधानसभा क्षेत्र के विकास पर व्यय की जा रही है।

संजय अवस्थी ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सूरजपुर एंव कयारड़ सहित अन्य साथ लगते क्षेत्रों के लिए 06 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल परियोजना निर्मित की जा रही है। इस योजना का 40 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि दाड़लाघाट में 32 बीघा भूमि पर पशुपालन प्रशिक्षण स्थापित किए जाएगा। केन्द्र सरकार द्वारा इसके लिए 14.50 करोड़ रुपए उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस कार्य के लिए 4.50 करोड़ रुपए की प्रथम किस्त प्राप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि दाड़लाघाट में 10 करोड़ रुपए की लागत से बस अड्डा निर्मित किया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डगशाई में विद्यार्थियों को ड्रग एब्यूज के बारे में जानकारी दी
Next post डाॅ. शांडिल ने किया 14वीं ज़िला आईटीआई खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ
Close