बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना ही केन्द्र तथा प्रदेश सरकार का लक्ष्य

Read Time:3 Minute, 13 Second

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डाॅ. भारती प्रवीन पवार ने गत सांय प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल के साथ सोलन ज़िला के धर्मपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं एवं औषधियों के बारें मेें जानकारी प्राप्त की।

डाॅ. भारती प्रवीन पवार ने इस अवसर पर चिकित्सकों, स्टाॅफ नर्सों और पैरामेडिकल कर्मियों सहित अन्य से अनौैपचारिक वार्तालाप में कहा कि गांव-गांव तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना सरकार का उद्देश्य है और इस दिशा में केन्द्र तथा राज्य सरकार मिलकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर भी 120 से अधिक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध हैं। यहां उपलब्ध सुविधाओं में वृद्धि के प्रयास किए जा रहे हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि अब लोगों को डिजीटल स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का लक्ष्य पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने आशा जताई कि स्तरोनयन के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धर्मपुर में समूचे क्षेत्र के लोगों सहित पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने कहा कि राज्य में आयुष्मान व हिमकेयर योजनाओं के तहत शत-प्रतिशत लक्षित वर्ग की कवरेज सुनिश्चित की जानी चाहिए। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने इस अवसर पर कहा कि राज्य में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक स्वास्थ्य अधोसंरचना को मज़बूत बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में ड्रोन सुविधा के उपयोग की दिशा में आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री तथा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक्स-रे कक्ष, मातृ शिशु कक्ष, दवा भण्डारण सहित अन्य कक्षों एवं ओ.पी.डी. का निरीक्षण किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post विभिन्न निर्माण कार्यों को गति प्रदान कर उपलब्ध धनराशि का समुचित उपयोग सुनिश्चित हो – विक्रमादित्य सिंह
Next post रमा शर्मा दयानन्द आदर्श विद्यालय की नई प्रधानाचार्या
Close