राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डगशाई का जमा दो कक्षा का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा

Read Time:1 Minute, 32 Second

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डगशाई में जमा दो कक्षा का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा स्कूल के प्रधानाचार्य कमल किशोर शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कला संकाय में खुशी द्वारा 450 अंक हासिल करके पहला मिताली द्वारा 428 अंक हासिल करके दूसरा तथा पलक द्वारा 407 अंक हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया।

वही वाणिज्य संकाय में नवीन कुमार द्वारा 442 अंक हासिल करके पहला गौरव द्वारा 435 अंक हासिल करके दूसरा तथा विजय एवं उदय तोमर द्वारा 424 अंक हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य द्वारा उक्त विद्यार्थियों तथा उनके परिजनों को को हार्दिक बधाइयां दी गई।

विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों द्वारा बेहतरीन शिक्षण एवं एसएमसी द्वारा विद्यालय में समय-समय पर सहयोग के लिए भी बधाइयां दी गई। गौरतलब है कि पिछले कल हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जमा दो कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जोकि 79.74% रहा।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post खाद्य वस्तुओं के रेट निर्धारित
Next post राजकीय उच्च विद्यालय चामत भडे़च में “कौन बनेगा शतक वीर” प्रतियोगिता का आयोजन
Close