गीता आदर्श विद्यालय में फैंसी ड्रेस का आयोजन

Read Time:2 Minute, 35 Second

शहर के पीएनएनएम गीता आदर्श विद्यालय सोलन के सभागार में कक्षा नर्सरी व केजी के नन्हे-नन्हे बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल प्रिंसिपल डॉ स्नेह शर्मा और वाइस प्रिंसिपल पंपोश गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ।

इस रंगारंग प्रतियोगिता में लगभग 80 बच्चों ने भिन्न-भिन्न पोशाकों में स्वतंत्रता सेनानी ,डॉक्टर ,नर्स, पुलिस, शिक्षक ,पेड़ ,फल इंद्रधनुष ,मोर ,फौजी की ड्रेस पहनी। साथ ही जीवन मूल्यों को दर्शाते हुए पानी बचाओ ,पृथ्वी की रक्षा, कूड़ेदान का प्रयोग ,स्वच्छता संबंधी, जंक फूड का कम प्रयोग, किताब का महत्व आदि प्रस्तुत किए गए । कक्षा नर्सरी से दीक्षिता सूद प्रथम ,नवनी, कार्तिक चौहान कविश ठाकुर द्वितीय स्थान पर और परिणीति ,निहारिका और सानवी ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे। केजी (ए) से सूर्यांश प्रथम स्थान पर टेकजोत और इनायत शर्मा द्वितीय स्थान पर इशिका ,अनिका और परल तृतीय स्थान पर रहे।

केजी (बी) से समायरा प्रथम स्थान पर राधिका ,उत्कर्ष तथा शिवांशी द्वितीय स्थान पर जैसमीन, प्रथमेश और काव्या ग्रोवर तृतीय स्थान पर रहे। स्कूल प्रिंसिपल ने अभिभावक वर्ग का धन्यवाद करते हुए कहा आप बच्चों के साथ मूल्यवान समय बिता कर उन्हें इमानदारी ,अनुशासन तथा समय की पाबंदी जैसे नैतिक मूल्यों की शिक्षा अवश्य दें। जितना हो सके उन्हें सोशल मीडिया से दूर रखें । नन्हें बच्चे ही भविष्य में देश निर्माता है हमें उन्हें आज से ही सुदृढ़ तथा अच्छा इंसान बनने की शिक्षा देनी चाहिए। प्रिंसिपल ने इस कार्यक्रम से जुड़े अध्यापकों तथा स्कूल कैबिनेट के सहयोग की प्रशंसा की।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post डीसी सोलन ने किया मानव मंदिर का दौरा,मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से ग्रस्त बच्चों से मिले
Next post जौणाजी स्कूल में प्लास्टिक अवशिष्ट प्रबंधन के बारे किया जागरूक
Close