माँ शूलिनी मेला की स्मारिका, निमंत्रण पत्र इत्यादि के लिए निविदाएं आमंत्रित

Read Time:2 Minute, 51 Second

राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला की स्मारिका, निमंत्रण पत्र, ड्यूटी पहचान पत्र एवं कूपन इत्यादि के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा सीलबंद निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। यह निविदाएं मेला अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सोलन के कार्यालय को 12 जून तक प्रेषित करनी होंगी।

23 जून से 25 जून तक आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला में स्मारिका, निमंत्रण पत्र, ड्यूटी पहचान पत्र एवं कूपन इत्यादि के लिए सीलबंद निविदाएं मेला अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सोलन के समक्ष 12 जून, की प्रातः 11बजे तक पहुंच जानी चाहिएं। सील निविदाओं को उसी दिन प्रातः 11.30 बजे अतिरिक्त उपायुक्त सोलन के कार्यालय में बोलीदाताओं के समक्ष खोला जाएगा।

ज़िला प्रशासन से स्पष्ट किया है कि केवल उन्हीं बोलीदाताओं की वित्तीय निविदाएं खोली जाएंगी जिनकी तकनीकी निविदाएं स्वीकार्य होंगी। निविदा प्रपत्र एवं विवरण अतिरिक्त उपायुक्त सोलन के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय समय में प्राप्त किया जा सकता है। निविदा प्रपत्र एवं विवरण वेबसाइट www.hpsolan.gov.in पर भी उपलब्ध है।

इच्छुक बोलीदाताओं को उपायुक्त सोलन एवं अध्यक्ष शूलिनी मेला समिति सोलन के नाम पर अग्रिम धरोहर राशि के रूप में 15 हजार रुपये का एफडीआर अथवा डिमांड ड्राफ्ट जमा करवाना होगा। अग्रिम धरोहर राशि के बिना प्राप्त निविदा को खारिज कर दिया जाएगा। सफल बोलीदाता की अग्रिम धरोहर राशि माँ शूलिनी मेला-2023 की समाप्ति के उपरांत वापिस कर दी जाएगी।

बोलीदाता को मुद्रण कार्य का अनुभव होना चाहिए। इसके लिए उन्हें तकनीकी निविदा के साथ हल्फनामा अथवा स्व सत्यापित घोषणा संलग्न करनी होगी। बोलीदाताओं को पंजीकृत प्रिंटिंग प्रैस की उपलब्धतता के संबंध में प्रमाण पत्र देना होगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post माँ शूलिनी मेला में दोपहर तथा रात्रि भोजन के लिए सील बंद निविदाएं आमंत्रित
Next post जीनियस ग्लोबल स्कूल के मातृ दिवस पर बोली पर्वतारोही-मां का स्थान दुनिया में नहीं ले सकता कोई
Close