सपरून में जीनियस ग्लोबल स्कूल के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

Read Time:2 Minute, 4 Second

पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जीनियस ग्लोबल स्कूल ने सोमवार को जागरूकता अभियान चलाया। प्लास्टिक मुक्त हो देश प्रदेश थीम पर आधारित इस अभियान को स्कूल की एमडी नीति शर्मा ने हरी झंडी दिखाई। सुबह 10:30 बजे स्कूली बच्चों ने अध्यापकों के साथ जागरूकता रैली निकाली। रैली स्कूल से दोहरी दीवार तक निकाली गई। जिसमें बच्चों ने लोगों को नारे लगाकर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।

बच्चों ने स्लोगन के माध्यम से बताया कि देश सहित प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त करना है। पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य से बच्चे जहां पेड़, पौधे, पंछी, मछली बनकर आए तो वहीं नदी, नाले व जल को स्वच्छ बनाए रखने के प्रति जागरूक करते नजर आए। खास बात यह कि बच्चों की हौसला अफजाई के लिए प्रधान योगेश वर्मा के नेतृत्व में टैक्सी यूनियन सोलन आगे आई।

उन्होंने जागरूकता अभियान में बच्चों का मनोबल बढ़ाया और बच्चों के लिए स्वेच्छा से जूस का प्रबंध किया। एमडी नीति शर्मा ने कहा कि हर साल पर्यावरण दिवस पर बच्चे शहर के अलग अलग हिस्सों में जागरूक करते है। बच्चों में पर्यावरण दिवस के प्रति हर वर्ष खासा उत्साह रहता है। रैली में टैक्सी यूनियन ने बच्चों की मेहनत को सराहा और उनके लिए जूस का इंतज़ाम किया। इस कार्य के लिए स्कूल यूनियन का आभारी है। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post पुलिस द्वारा नशे पर आयोजित वर्चुअल बैठक में छात्र विद्यालय कुनिहार के छात्रों ने लिया भाग
Next post टौणी देवी के वाशिंदो की एनएच के अधिकारियों से हुई बैठक रही बेनतीजा
Close