श्वान प्रर्दशनी (डाॅग शो) का 25 जून को होगा आयोजन

Read Time:1 Minute, 51 Second

उप निदेशक पशुपालन विभाग सोलन डाॅ. जीवन लाल ने कहा कि राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेला 2023 के उपलक्ष्य पर ज़िला प्रशासन के सौजन्य से श्वान प्रर्दशनी (डाॅग शो) का आयोजन 25 जून, 2023 को नगर निगम हाॅल नज़दीक ठोडो मैदान में किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ज़िला सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में पाले जा रहे देशी व संकर नस्ल के श्वान के साथ श्वान पालक भाग ले सकते है। श्वान प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए प्रतिभागी अपने पालतू श्वान का पंजीकरण 24 जून, 2023 तक विभाग के किसी भी पशु चिकित्सा संस्थान में मात्र 100 रुपये पंजीकरण शुल्क देकर करवा सकते है।

उन्होंने कहा कि श्वान पालक 25 जून, 2023 को प्रातः 09.30 बजे से प्रातः 11.30 बजे तक भी पंजीकरण करवा सकते है।डाॅ. जीवन लाल ने कहा कि श्वान प्रदर्शनी में तीन श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप प्रोत्साहन राशि 2100, 1100 तथा 500 रुपये नगद इनाम होंगे।

उन्होंने कहा कि ‘चेपियन आॅफ द शो’ को 3100 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।उन्होंने सभी श्वान पालकों से श्वान प्रदर्शनी में भाग लेने का आग्रह किया।अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-221647 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post शूलिनी मेला में दीपावली की तरह सजाया जाएगा सोलन शहर – डाॅ. शांडिल
Next post समाज के प्रत्येक वर्ग तक वित्तीय सुरक्षा का लाभ पहुंचाना आवश्यक – मनमोहन शर्मा
Close