युवाओं के बेहतर मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेल महत्वपूर्ण – डाॅ. शांडिल

Read Time:3 Minute, 6 Second

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल ने कहा कि युवाओं के बेहतर मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डाॅ. शांडिल गत सांय सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायत शामती के गांव धोबटन में आयोजित मेले को बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित कर रहे थे।

डाॅ. शांडिल ने इससे पूर्व ग्राम पंचायत शामती के मझगांव खुर्द में 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाले खेल मैदान का शिलान्यास भी किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि खेल सभी के व्यस्त जीवन में विशेष रुप से विद्यार्थियों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल जहां व्यक्ति को शरीरिक रूप से मज़बूत बनाता है वहीं मानसिक रूप से सुदृढ़ भी करता है। आज के व्यस्त जीवन में सभी के लिए खेल-कूद गतिविधियों में भाग लेना आवश्यक है।

खेल मनुष्य के कार्य करने के तरीकों में गति और सक्रियता लाता है।डाॅ. शांडिल ने कहा कि नशे से दूर रहने के लिए खेल-कूद बेहतर विकल्प है। उन्होंने कहा कि खेल-कूद गतिविधियों से व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा आती है जिससे वह किसी भी प्रकार के नशे से दूर रह सकता है।उन्होंने धरान्जटी खुर्द के सम्पर्क मार्ग को पक्का करने के लिए 02 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम पंचायत शामती के मझगांव खुर्द में निर्मित खेल मैदान के लिए 05 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि देने की घोषणा भी की।

उन्होंने मझगांव से धोबटन मेला मैदान तक पक्का रास्ता बनाने के लिए 02 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने पंचायत घर कोठों के निर्माण के लिए 03 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि देने की घोषणा की।डाॅ. शांडिल ने मेला समिति को 11 हजार रुपये दने की घोषणा भी की।इस अवसर पर उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार भी वितरित किए।डाॅ. शांडिल ने इस अवसर पर जन समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post माँ शूलिनी मेला के संबंध में आदेश जारी
Next post बच्चेदानी के कैंसर के शुरूआती लक्ष्णों को पहचानना मुश्किल, नियमित जांच ही बचाव डॉ. श्वेता
Close