युवा संसद में भोजनगर विजेता और धर्मपुर स्कूल रहा उपविजेता

Read Time:1 Minute, 49 Second

मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल धर्मपुर में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में ब्लॉक के 12 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। दो दिन तक चले इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने संसद की भूमिका के बारे में विस्तार से जाना।

समापन अवसर पर धर्मपुर स्कूल के प्रधानाचार्य कमल चौहान ने मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं कार्यक्रम में चंडी स्कूल के दर्शन कुमार, सोलन स्कूल की शालिनी और नवगांव स्कूल अमर देव शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोजनगर ने पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि दूसरे स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर रहा।

वहीं तीसरे स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुबाथू रहा। स्कूल प्रिंसिपल कमल चौहान ने कहा कि युवा संसद से लोकतंत्र की भूमिका समझने से भविष्य में आसानी होती है। यह कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं।भोजनगर स्कूल की प्रिंसिपल सोनिया कौल और प्रवक्ता राजनीति शास्त्र पूजा ठाकुर ने भी विजेताओं टीम को बधाई दी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post केच द रेन 2023 अभियान के सम्बन्ध में बैठक आयोजित
Next post उपायुक्त सोलन ने पांच मनोनीत पार्षदों को दिलाई शपथ
Close