मांग पूरी होने पर एसएमसी शिक्षकों ने समाप्त किया 43 दिनों से चल रहा क्रमिक अनशन

Read Time:1 Minute, 32 Second

एसएमसी शिक्षकों ने 43 दिनों से चल रहा क्रमिक अनशन समाप्त कर दिया। शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष प्रेम शर्मा और सचिव ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया। 

मांग पूरी होने पर एसएमसी शिक्षकों ने 43 दिनों से चल रहा क्रमिक अनशन समाप्त कर दिया। शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष प्रेम शर्मा और सचिव ने जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया। पिछले 43 दिनों से एसएमसी शिक्षक राजधानी शिमला के सीटीओ में वर्षा शालिका में क्रमिक अनशन पर बैठे थे। गुरुवार को कैबिनेट सब कमेटी की रिपोर्ट और सिफारिश पर एसएमसी शिक्षकों के नियमितीकरण की मांग को एलडीआर के आधार पर पूरा करने का फैसला लिया गया है। लंबित मांग के पूरा  होने पर शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष प्रेम ने सरकार और शिक्षा विभाग से फैसले की जल्द अधिसूचना जारी करने की मांग की। उन्होंने और एसएमसी के प्रदेशाध्यक्ष सुनील शर्मा ने मांग पूरी करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सूक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का आभार जताया ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post कॉटन कैंडी में मिला खतरनाक केमिकल, सैंपल रिपोर्ट में खुलासा
Next post बिजली महादेव सहित अन्य मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, शिवालयों में गूंजे भोले के जयकारे
Close