सोलन में ट्रक ऑपरेटर की बेटी बनी अग्निवीर मार्च को ट्रेनिंग पर बैंगलोर जाएगी पल्लवी- सेना पुलिस बल में हुआ सिलेक्शन

Read Time:2 Minute, 39 Second

सोलन कहते हैं कि अगर कुछ कर दिखाने का जज्बा दिल में हो तो लाख मुसीबतें भी आगे बढ़ने से आपको नहीं रोक सकती हैं। इस कहावत को सच कर दिखाया है सोलन जिला की मिडिल क्लास फैमिली से आने वाली पल्लवी ने। सोलन के दसेरन गांव की 20 साल की पल्लवी अब सेना पुलिस बल में 4 साल के लिए अपनी सेवाएं देंगी। दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान उन्होंने अपने अनुभव को साझा किया।एनसीसी कैडेट रही पल्लवी ने बिलासपुर कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट की। परिवार से कोई भी सदस्य सेना में न होने के बावजूद पल्लवी का सपना आर्मी जॉइन करने का ही था। इसी वजह से स्कूल टाइम से ही एनसीसी में रही और हर स्पोर्ट्स एक्टिविटी में अपनी भागीदारी दर्ज कराई। पल्लवी ने अग्निवीर में सिलेक्शन के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह इसके लिए तीन साल से तैयारी में जुटी थी। इससे पहले विमेन मिलिट्री फोर्स का ग्राउंड भी निकाला था, लेकिन रिटन टेस्ट रद्द होने की वजह से सिलेक्शन नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इस बार सिलेक्ट होने पर जब माता-पिता को यह बात पता चली तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। यह पल सचमुच गौरवान्वित करने वाला था। बता दे की आर्मी रिक्रूटमेंट जतोग कैंट शिमला से 400 अग्निवीरों को ट्रेनिंग के लिए सीएमपी बैंगलोर और आर्टलेरी सेंटर नासिक भेजा जाएगा। जहां अग्निवीरों की 6 महीने की ट्रेनिंग होनी है। इस ट्रेनिंग के लिए पल्लवी को सीएमपी बैंगलोर भेजा जाएगा।अग्निवीर योजना को कोसना बंद करें युवापल्लवी ने अग्निवीर योजना का विरोध करने वाले युवाओं से कहा कि 4 साल का समय कम नहीं होता है। यह सोचकर बेरोजगार बनने से अच्छा है अपने जीवन के सबसे कीमती साल देश सेवा को समर्पित किए जाएं। यह अनुभव जीवन पर्यंत हमारा साथ देगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अग्निवीर परीक्षा 2023:मेल और एसएमएस के जरिए मिलेगा एडमिट कार्ड, सेना ने की भर्ती के लिए किसी एजेंट सेआई संपर्क न करने की अपील
Next post सोनिया गांधी पार्टी के रायपुर अधिवेशन में बोलीं- भारत जोड़ो यात्रा के साथ मेरी पारी समाप्त हो सकती है
Close