रोहित शर्मा के 91 रन पर पहुंचते ही प्रशंसकों ने निकाले मोबाइल, शतक को किया कैमरे में कैद

Read Time:1 Minute, 56 Second

भारत-इंग्लैंड के बीच अंतिम टेस्ट मैच के दौरान क्रिकेट फैंस कई ऐतिहासिक पलों को अपने मोबाइल फोन में कैद कर यादगार बनाने को उत्सुक दिखे। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सीरीज में अपना दूसरा शतक बनाने के करीब पहुंचे तो स्टेडियम में दर्शक इस पल को कैद करने को अपने फोन के साथ तैयार हो गए।  हिटमैन का शतक पूरा हुआ तो दर्श ने इस पल को कैमरे में कैद कर लिया।

अगले ही ओवर में शुभमन गिल स्ट्राइक पर आए। वह 96 रन पर खेल रहे थे। दर्शकों को लगा कि गिल सेंचुरी पूरी करने में कुछ समय लेंगे। गिल ने ओवर की पहली ही गेंद पर चौका जड़ कर अपना शतक पूरा कर लिया और दर्शक सेंचुरी के एक और पल को फोन में कैद करने से चूक गए। हालांकि, दर्शकों ने तालियां बजाकर अपनी खुशी भी जताई और शुभमन गिल को बधाई भी दी।  

रन पर शुभमन गिल ने चौका लगाकर पूरा किया शतक तालियों से गूंजा स्टेडियम
रिकाॅर्ड बनाने से एक विकेट दूर एंडरसन ः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले गेंदबाजों के क्लब से इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन एक विकेट दूर हैं। एंडरसन अब तक 699 विकेट हासिल कर चुके हैं। अगर वह एक विकेट और हासिल कर लेते हैं तो 700 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में उनका नाम भी दर्ज हो जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post बिजली महादेव सहित अन्य मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, शिवालयों में गूंजे भोले के जयकारे
Next post महाशिवरात्री के अवसर पर मां शूलिनी सेवा ट्रस्ट सोलन और शिव मंदिर समिति, चंबाघाट ने किया भंडारे का आयोजन
Close