सोलन न्यू सर्किट हाउस में छत की सीलिंग टूटने से ASI की मौत

Read Time:2 Minute, 31 Second

चंबाघाट स्थित न्यू सर्किट हाउस में छत की सीलिंग से गिरने से आज एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई। घटना दोपहर बाद हुई। जब सोलन एसपी ऑफिस में तैनात जिला शिमला के रहने वाले एएसआई विनोद भागटा न्यू सर्किट हाउस में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा के इंतजाम का निरीक्षण करने पहुंचे थे। लेकिन जैसे ही वह सर्किट हाउस की छत पर पहुंचे तो अचानक छत की सीलिंग टूट गई और वह सीधे वहां से ग्राउंड फ्लोर पर वह गिर गए। में गिर गए। इस दौरान उनके सिर पर गहरी चोट लग गई। हालांकि मौके पर मौजूद अन्य सहकर्मियों ने तुरंत उन्हें सोलन अस्पताल पहुंचाया । वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में आपातकाल में सेवा दे रहे चिकित्सक डॉक्टर बीडी नेगी ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि विनोद भागटा के सिर में गहरी चोट थी और उनके नाक और कान से खून बह रहा था। ऐसे में उन्हें नहीं बचाया जा सका। इसके अलावा डॉक्टर ने बताया कि विनोद भागटा की उम्र करीब 46 वर्ष है। उन्होंने कहा कि फिलहाल अस्पताल प्रबंधन शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करेगा और उसके बाद डेडबॉडी पुलिस को सौंपी जाएगी।

वहीं सोलन एएसपी अजय राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सिक्योरिटी इंचार्ज एसआई विनोद राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था की ड्यूटी का जायजा लेने के लिए न्यू सर्किट हाउस गए हुए थे। ऐसे में उन्हें जानकारी मिली कि वह चौथी मंजिल से सीलिंग टूटने के कारण ग्राउंड फ्लोर पर गिर गए हैं। जिससे उनकी मौत हो गई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post डाईट सोलन में 30 लाख रुपये खर्च कर स्थापित की जाएगी कम्प्यूटर लैब
Next post सुनील कुमार बिट्टू बने हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष
Close