भारत विकास परिषद सोलन ने डांगरी पंचायत में लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर

Read Time:3 Minute, 39 Second

भारत विकास परिषद् सोलन शाखा ने आज सोलन में डांगरी पंचायत में स्थित ठाकुरद्वारा धर्मार्थ न्यास गोसदन में नि:शुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन करवाया। यह आयोजन महार्षि मार्कण्डेश्वर विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों की टीम के सहयोग द्वारा किया गया। दिनभर चले शिविर में 225 से ज़्यादा ग्रामीण लोगों ने विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों से मिलकर अपना निशुल्क चेकअप करवाया। शाखा के सचिव अशोक टंडन ने बताया कि भारत विकास परिषद् हर साल ऐसे मेडिकल शिविर सोलन की अलग अलग पंचायतों में आयोजन करवाती रहती है। जिससे ग्रामीण लोगों विशेषकर महिलाओं, बुज़ुर्गों एवं बच्चों का नि:शुल्क मेडिकल चेकअप कर उनको दवाएं भी वितरित की जाती हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएमयू के उप कुलपति डॉ एसएस मिन्हास ने ग्रामीणों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए आग्रह किया और भारत विकास परिषद् द्वारा आयोजित मेडिकल शिविर का आयोजन कराने की प्रशंसा की। कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष डॉ महेंद्र शर्मा ने के शिविर के उद्देश्य के बारे में मुख्य अतिथि को अवगत कराया। इस कार्यक्रम में सोलन के विख्यात समाज सेवक कुलभूषण गुप्ता (पार्षद, नगर निगम, सोलन) ने इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके सहयोग से इस शिविर में आए ग्रामीणों, चिकित्सकों, भारत विकास परिषद् के सदस्यों के लिए दोपहर के भोजन आयोजित किया गया। उन्होंने भारत विकास परिषद् का सामाजिक एवं भारतीय संस्कारों से परिपूर्ण कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अति सराहना की। इससे पहले शाखा के प्रधान कर्नल अरुण कैंथला ने मुख्य अतिथि को भारत विकास परिषद् की वर्ष भर चलने वाली प्रमुख गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में भा व प सोलन शाखा के प्रधान कर्नल अरुण कैंथला, उप प्रधान डॉ मुकेश प्रभाकर, सचिव श अशोक टंडन, कोषाध्यक्ष दीपांजलि शर्मा, शाखा के पूर्व प्रधान देविंद्र गुप्ता, डॉ महेंद्र शर्मा, डॉ राम गोपाल शर्मा,डॉ उत्तम चौहान, डॉ रजनी प्रभाकर, शिवानी गुप्ता, नरेश गुप्ता, अजय ठाकुर,अमर सिंह बोहरा, बोहरा, ऊषा शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष नीलम शर्मा, सावित्री गुलेरिया, एमएमयू के डाक्टर डॉ संतोष मिन्हास, डॉ विनय शंकर, डॉ सिंगला व अन्य, पैरामेडिकल स्टाफ, डांगरी पंचायत की प्रधान निशा ठाकुर, उप प्रधान मदन ठाकुर मौजूद रहे।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन खिलाया:स्टुअर्ड ब्रॉड ने पहली पारी में झटके चार विकेट
Next post सुनील कपूर होंगे अब राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी संघ के प्रधान तो वरिष्ठ उपप्रधान बने चमन धीमान…
Close