देव ध्वनियों से सरावोर माहौल में निकाली छोटी जलेब, बाबा भूतनाथ को दिया न्योता

Read Time:2 Minute, 48 Second

अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव के विधिवत शुभारंभ से एक दिन पहले शुक्रवार को छोटी जलेब निकाल कर मंडी जिला प्रशासन ने बाबा भूतनाथ को शिवरात्रि महोत्सव का न्यूंद्रा (न्योता) दिया। 

अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव के विधिवत शुभारंभ से एक दिन पहले शुक्रवार को छोटी जलेब निकाल कर मंडी जिला प्रशासन ने बाबा भूतनाथ को शिवरात्रि महोत्सव का न्यूंद्रा (न्योता) दिया। मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने राज देवता श्री माधोराय की ओर से बाबा भूतनाथ को शिवरात्रि मेले का निमंत्रण देने उनके दरबार पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने भूतनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। उपायुक्त की अगुवाई में अन्य लोगों ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ देव माधोराय मंदिर से पुलिस की टुकड़ी, होमगार्ड बैंड के साथ मंडी जनपद के कुछ राज देवताओं के साथ जाकर भूतनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा भूतनाथ को शिवरात्रि महोत्सव के लिए आमंत्रित किया। इस छोटी जलेब में देव शुकदेव, देव डुगांडू, देव झाथीवीर अपने देवलुओं के साथ शामिल हुए। इसके अलावा एक माह के बाद स्वयंभू शिवलिंग से सुबह 4:00 बजे घृतकंबल को हटाया गया और बाबा का जलाभिषेक किया गया। 

मंडी महाशिवरात्रि में पहुंचे देवता खुडीजल ने किया भव्य देव नृत्य
100 साल बाद मंडी महाशिवरात्रि में भाग लेने पहुंचे देवता खुडीजल का जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान देवता खुडीजल ने देव नृत्य कर सभी को मंत्रमुग्ध किया। मंडी शिवरात्रि को पहुंचे देवता खुडीजल के दर्शन के लिए जगह-जगह लोगों का तांता लगा और सुख-शांति व समृद्धि का आशीर्वाद लिया।  देवता ने देव नृत्य के दौरान देवलुओं ने पारंपरिक शिवरात्रि गाने गाकर भोलेनाथ को प्रसन्न करने का प्रयास किया

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post हिमाचल में चिकित्सा अधिकारी आज सामूहिक अवकाश पर, मरीजों की परेशानी बढ़ी
Next post धर्मशाला की तेज पिच पर चला स्पिन का जादू
Close