सोलन मे जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन

Read Time:4 Minute, 51 Second

नेहरू युवा केंद्र सोलन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जिला सोलन मे जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन शेड्स कॉलेज में किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुरेश कश्यप ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद सुरेश कश्यप द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। तथा अपने वक्तव्य में कहा की भारत युवाओं का देश है तथा वर्ष 2047 तक भारत विश्व की प्रथम तीन अर्थव्यवस्था में शामिल होगा। नेहरू युवा केंद्र, सोलन को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी

नेहरू युवा केंद्र संगठन ने वर्ष 2023 -24 में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत के प्रधान मंत्री द्वारा दिए गए पंच प्रण से प्रेरणा लेते हुए 5 युवा-केंद्रित कार्यक्रमों को एकीकृत करके युवा उत्सव इंडिया का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पंच प्राण के संदेश का प्रचार-प्रसार कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाना। भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के दौरान भारत के स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शों और मूल्यों का प्रसार करना। जनता के बीच देश की विविध आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत के बारे में प्रशंसा उत्पन्न करना। जिला स्तर से राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले विभिन्न आयोजनों में युवाओं को शामिल करके देशभक्ति की भावना और भारत के स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों को फिर से जगाना है।

इस युवा उत्सव के पांच घटक: 1. युवा कलाकार पेंटिंग 2. युवा लेखक कविता 3. फोटोग्राफी वर्कशॉप 4. भाषण प्रतियोगिता 5. सांस्कृतिक उत्सव: समूह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे सोलन जिला के लगभग 300 प्रतिभागी जिनकी आयु एक अप्रैल 2023 को 15 साल से 29 साल के बीच है ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में युवा कलाकार पेंटिंग में प्रथम, दूसरे तथा तीसरे स्थान आस्था, मयंक रघुवंशी तथा आरती गुप्ता रहे।

वही युवा लेखक कविता में प्रथम, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर कनक भारद्वाज , आंचल तथा उमंग गुप्ता रहे। वही मोबाइल फोटोग्राफी में प्रथम, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर भूमिका, वंश वालिया तथा जीतेश रहे । भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर प्रज्वल शर्मा, सुमन तथा उमंग गुप्ता रहे। लोक नृत्य प्रतियोगिता में झांजर ग्रुप पहले , एमआर डीएवी स्कूल सोलन दूसरे और शूलिनी यूनिवर्सिटी ग्रुप तीसरे स्थान पर रहा।

शेड्स कॉलेज सोलन की चेयरमैन सुनीता ठाकुर , यूथ कोऑर्डिनेटर मनीषा शर्मा और अनुराग ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटे। मंच का संचालन प्रिया बेगटा ने किया।विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव मे भाग लेने का मौका मिलेगा। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के विस्तार के लिए विभिन्न विभागों तथा समूहों के द्वारा युवाओं से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने के लिए स्टाल एवं प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रतियोगिताओं में डॉक्टर रामगोपाल शर्मा , डॉक्टर अरुण शर्मा ,अतुल शर्मा, सुनीता शर्मा, कौमुदी ढल, डॉ कामेश्वर शर्मा, डॉक्टर प्रेम लाल गौतम ,यशपाल कपूर , दुर्लभ सिंह पुरी, संजीव अरोड़ा ,किरण , राय सिंह ठाकुर ने निर्णायक की भूमिका निभाई

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूमति का वार्षिक कार्यक्रम आयोजित
Next post विशेष जागरूकता-सह-संवेदीकरण अभियान की सफलता स्वच्छता के लिए आवश्यक – आकांक्षा डोगरा
Close