किसानों से फसलों का बीमा करवाने का आग्रह

Read Time:3 Minute, 21 Second

ज़िला सोलन में रबी मौसम 2024-25 में गेहूं तथा जौ की फसल का बीमा करवाने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, 2024 निर्धारित की गई है। यह जानकारी उप निदेशक कृषि डॉ. देव राज कश्यप ने दी। उन्होंने कहा कि पुनरुत्थान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी मौसम 2024-25 में गेहूं तथा जौ की फसल को बीमा के लिए सम्मिलित किया गया है।

किसान इन फसलों का बीमा अपने समीप के लोक मित्र केन्द्र के माध्यम से करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीमा के लिए किसानों को लोक मित्र केन्द्र में जमाबंदी, आधार कार्ड, बैंक पास बुक और बिजाई प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज लेकर जाना होगा। किसान ऑनलाईन पोर्टल पर भी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस विषय में ज़िला के लोक मित्र केन्द्रों को सूचित कर आवश्यक जानकारी प्रदान कर दी गई है।डॉ. देव राज कश्यप ने कहा कि ऋणी किसानों के लिए यह फसल बीमा योजना ऐच्छिक है।

उन्होंने कहा कि किसानों को योजना का लाभ लेने अथवा न लेने के सम्बन्ध में अपने समीप के बैंक की शाखा को सूचित करना होगा।कृषि उपनिदेशक ने कहा कि गेहूं की फसल के लिए कुल बीमित राशि 60 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर तथा जौ की फसल के लिए 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है।

किसानों को गेहूं की फसल के लिए 72 रुपए प्रति बीघा तथा जौ की फसल के लिए 60 रुपए प्रति बीघा प्रीमियम राशि अदा करनी होगी। उन्होंने कहा कि  पुनरुत्थान  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कम वर्षा, सूखा, बाढ़, भूमि कटाव, ओलावृष्टि और फसल कटाई के उपरांत दो सप्ताह तक होने वाले नुकसान एवं स्थानीयकृत आपदाओं को कवर किया जाता है।

उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि गेहूं तथा जौ की फसल के लिए बीमा करवाएं ताकि उपरोक्त कारणों से नुकसान होने पर किसानों को बीमा कम्पनी से मुआवजा मिल सके। डॉ. कश्यप ने कहा कि टमाटर तथा शिमला मिर्च के लिए बीमित राशि क्रमशः 02 लाख रुपए तथा 1.50 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि टमाटर तथा शिमला मिर्च के लिए 800 रुपए तथा 600 रुपए प्रति बीघा मूल्य चुकाना होगा। उन्होंने कहा कि टमाटर तथा शिमला मिर्च की फसल के लिए बीमा करवाने की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2025 निर्धारित की गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post डॉ. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी का 13वां दीक्षांत समारोह आयोजित
Next post 5 दिसम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित
Close