जीनियस ग्लोबल स्कूल ने मनाया बैसाखी पर्व

Read Time:1 Minute, 27 Second

जीनियस ग्लोबल स्कूल सोलन में बैसाखी धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल डायरेक्टर नीति शर्मा ने की। उन्होंने बच्चों को बैसाखी का महत्त्व समझाया और प्रसाद बाँटा। शर्मा ने बताया कि बैसाखी का पर्व स्कूल में धूम धाम से मनाया गया। बैसाखी मनाने के लिए बच्चे रंग बिरंगे परिधानों में स्कूल पहुंचे। पर्व को लेकर स्कूल के हर बच्चे में बेहद उत्साह नजर आया। ढोल की थाप पर बच्चों और उनकी अध्यापिकाओं ने खूब मस्ती की और धमाल मचाया।

उन्होंने बताया की इस अवसर पर फैंसी ड्रेस- बैसाखी बेस्ट ड्रेस्ड प्रतियोगिता का आयोजन भी किया। प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के लड़कियों के वर्ग में सानवी, अक्षिता, आरवी, लव्या चौहान, किआना, त्रिजल व आरवी सूद विजयी रही जबकि लड़को के वर्ग में रुद्रांश मेहता, जियांश व विहान पब्याल ने बैसाखी बेस्ट ड्रेस्ड प्रतियोगिता पर कब्जा किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सोलन के कंडाघाट में नामी होटल में इनकम टैक्स की रेड
Next post अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नौणी में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन
Close