जीनियस ग्लोबल स्कूल के मातृ दिवस पर बोली पर्वतारोही-मां का स्थान दुनिया में नहीं ले सकता कोई

Read Time:5 Minute, 34 Second

आनंद विहार स्थित जीनियस ग्लोबल स्कूल ने शुक्रिया मां थीम पर आधारित मातृ दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें स्कूली बच्चों की माताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में एवरेस्ट सहित चार चोटियां फतह करने वाली पर्वतारोही बलजीत कौर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रही। कार्यक्रम में मातृ शक्ति ने डांस मॉडलिंग और एक्टिंग का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसमें मुख्यतः डांस, कैट वॉक, सुपरमॉम रेट्रो, बॉलीवुड कैटवॉक, बेस्ट रियल मॉम एंड चाइल्ड इवेंट आकर्षण के केंद्र रहे।

कार्यक्रम में मातृ शक्ति ने डांस और मॉडलिंग के जलवे बिखेर सभी को चकित कर दिया। इस अवसर पर मातृ शक्ति ने हिमाचल, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड के परिधान से सुसज्जित हो अपनी संस्कृति की झलक पेश की। डांस प्रतियोगिता में पंजाबी गिद्दा, हरियाणवी लोक नृत्य, पहाड़ी नाटी पर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में हरियाणा की जादूगर ने भी अपने करतब से सभी के होश उड़ा दिए। स्कूल की एमडी नीति शर्मा व डायरेक्टर मृदु शर्मा ने मुख्य अतिथि बलजीत कौर का वेलकम कर उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बलजीत कौर ने छोटी सी उम्र दुनिया की सबसे ऊंची चोटियों को फतह कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर देश का नाम रोशन किया है।

बलजीत का सोलन वासी होना हमें गौरवान्वित करता है। बलजीत कौर सोलन के ममलीग की रहने वाली है। जो हाल ही में बिना ऑक्सीजन के हिमालय पर्वत की करीब 8 हजार ऊंची अन्नपूर्णा चोटी को फतेह कर लौटी है। मुख्य अतिथि बलजीत कौर ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में उपस्थित महिलाओं में उत्साह व ऊर्जा का संचालन कर दिया। उन्होंने सभी को मातृ दिवस की बधाई दी। बलजीत ने कहा की माँ का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता। लेकिन उसके पीछे साए तरह खड़े रहे वाले पिता से हमें जिंदगी भर संबल मिलता है।

उन्होंने कहा कि आज की मातृशक्ति को बच्चों में भरपूर संस्कार डालने की जरूरत है। तनाव मुक्त और चुनौतियों से निपटने के लिए बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार बेहद जरूरी रहता है। आज की नारी शक्ति किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है। मातृ शक्ति घर परिवार की जिम्मेदारिया निभाने के साथ सामाजिक सरोकार में भी आगे हैं। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की। साथ ही मातृ शक्ति को घर की चौखट से बाहर निकलकर खुद को साबित करने के लिए उठ खड़े होकर लक्ष्य की ओर चल पड़ने के लिए प्रेरित किया। बलजीत कौर ने कहा कि मजबूत इरादा और कुछ कर गुजरने की जिद हमें किसी भी मुकाम तक पहुंचा सकती है और हमें हमेशा वही करना चाहिए जो हमें अच्छा लगे। मुख्य अतिथि ने डांस और अन्य प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे मातृ शक्ति को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अंत में एमडी नीती शर्मा ने सभी का आभार जताया।

प्रतियोगिताओं में ये रही अव्वल…सर्वश्रेष्ठ डांसर प्रतियोगिता में गीतांजलि ने प्रथम, ज्योति ने द्वितीय और शालू ने तृतीय हासिल किया। फोक थीम कैट वॉक सुपर मॉम प्रतियोगिता में रंजना और निखिल प्रथमसाक्षी द्वितीय, शीतल तृतीय रही। रेट्रो बॉलीवुड कैट वॉक सुपर मॉम प्रतियोगिता में ज्योति प्रथम, नीना और नताशा दूसरे कनिका और नेहा तीसरे स्थान पर रही। बेस्ट रील 2023 मॉम एंड चाइल्ड प्रतियोगिता में प्रवाल प्रथम, मोक्ष द्वितीय और आरना तृतीय रही। बेस्ट मोमेंट 2023 मॉम एंड चाइल्ड इवेंट में साहस ने प्रथम, अमाया व सावी ने द्वितीय और लव्या चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में दीप्ति शर्मा, शिविका गुप्ता, पायल तोमर, राधिका बिष्ट और पूजा चौधरी ने जज की भूमिका निभाई। इस अवसर पर अरुणा शर्मा, सरिता वर्मा आदि मौजूद थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post माँ शूलिनी मेला की स्मारिका, निमंत्रण पत्र इत्यादि के लिए निविदाएं आमंत्रित
Next post छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस
Close