अंडर-19 राष्ट्रीय प्रतियोगिता बैडमिंटन में हिमाचल की टीम ने ट्रॉफी पर किया कब्जा

Read Time:2 Minute, 41 Second

अंडर-19 राष्ट्रीय प्रतियोगिता मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित करवाई गई। यह स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जाने वाली 66 वी राष्ट्रीय स्कूल एथलेटिक प्रतियोगिता 8 जून से 12 जून तक करवाई जा रही थी। शनिवार को बैडमिंटन का फाइनल मुकाबला हुआ। सिंगल सेट में हिमाचल व कर्नाटक के बीच फाइनल खेला गया। जिसमें शिवांश ने 21-16 ,21-16 से जीत हासिल की।

डबल के 3 सेट खेले गए थे। जिसमें पहले सेट में हिमाचल 25-23 के स्कोर से विजयी रहे। दूसरे में कर्नाटक की टीम 19-21 से विजय रही और फाइनल सेट में हिमाचल की टीम ने 21-17 के स्कोर से ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं हिमाचल की लड़कियों की टीम पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची। इसमें फाइनल मुकाबला दिल्ली व गुजरात के बीच खेला गया। दिल्ली की टीम विजय रही हिमाचल की लड़कियों की टीम का मुकाबला क्वार्टर फाइनल में राजस्थान की टीम के साथ करवाया गया।

जिसमें राजस्थान की टीम विजय रही। बता दे कि हिमाचल प्रदेश की बैडमिंटन टीम में 5 लड़कियां व 5 लड़कों को के ग्रुप शामिल था। लड़कों की टीम के साथ मैनेजर रणवीर सिंह ठाकुर , कोच राजेंद्र शर्मा व असिस्टेंट कोच प्रदीप ठाकुर थे। तथा लड़कियों की टीम के साथ टीम मैनेजर कमला ठाकुर, कोच भगवानदास व असिस्टेंट कोच कैलाश गांगटा रवाना हुए थे।

इसी के साथ साईं हॉस्टल के कोच प्रेमलाल ठाकुर ने खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए प्रैक्टिस करवाई थी। बैडमिंटन टीम में बिलासपुर से शिवांश व प्रणव चंदेल, शिमला से दक्ष चौहान, कांगड़ा से मोहित, चंबा से विनायक तथा लड़कियों की टीम में शिमला की पाखी, प्रज्ञा व यशीता मंडी की पलक, हमीरपुर की सोनिया कटोच शामिल थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post कैंपस इंटरव्यू 13 जून को होंगे आयोजित
Next post माँ शूलिनी मेला के लिए ऑडिशन 16 से 18 तक अजय यादव
Close