सोलन में निर्माणाधीन नए अस्पताल कार्य का स्वास्थ्य मंत्री ने किया निरीक्षण

Read Time:3 Minute, 31 Second

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल ने आज सोलन ज़िला के कथेड़ में निर्मित किए जा रहे नए अस्पताल भवन का निरीक्षण किया। डाॅ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य सहित सोलन ज़िला में स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सोलन के कथेड़ में निर्मित किए जा रहे बहु सुविधायुक्त नए अस्पताल में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के निर्माण पर 100 करोड़ रुपये से अधिक व्यय होंगे। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में ट्राॅमा सेंटर के साथ-साथ मातृ शिशु इकाई का पृथक निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तृतीय स्तर के ट्राॅमा सेंटर के निर्माण से प्रदेश के इस महत्वपूर्ण राजमार्ग पर आपातकालीन परिस्थितियों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल शिमला, सोलन और सिरमौर ज़िलों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का केन्द्र सिद्ध होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी बड़े अस्पतालों में हैलीपेड निर्मित करने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।

यहां ट्राॅमा सेंटर भवन की छत पर हैलीपेड निर्मित करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी ज़िला स्तरीय अस्पतालों में आवश्यक अधोसंरचना सुविधाओं सहित पैट स्केन सुविधा प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय तथा प्रदेश पधारी केन्द्रीय स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण राज्य मंत्री डाॅ. भारती प्रवीन पवार से हिमाचल में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर चर्चा हुई है।

डाॅ. शांडिल ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल के निर्माण कार्यों को त्वरित निपटाएं। उन्होंने इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग तथा प्रदेश विद्युत बोर्ड के अधिकारियों के साथ आवश्यक मामलों में विस्तार से विचार-विमर्श किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post 183 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 12 मई को
Next post विभिन्न निर्माण कार्यों को गति प्रदान कर उपलब्ध धनराशि का समुचित उपयोग सुनिश्चित हो – विक्रमादित्य सिंह
Close