सोलन में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया

Read Time:2 Minute, 22 Second

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से आज ज़िला सोलन के कल्याण भवन में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव ने की।अजय कुमार यादव ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज का आधार है।

वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों से हम सब अपने जीवन को और बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग उम्र के इस पड़ाव पर भी समाज व देश के निर्माण में अपने अनुभवो से महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्रलाय नई दिल्ली से आए अजय, ज़िला कल्याण अधिकारी गावा सिंह नेगी तथा तहसील कल्याण अधिकारी सुरेंदर सिंह ने भी अपने विचार सांझा किए।

समारोह में ज़िला के अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न डे केयर केंद्रों के सदस्यों ने भाग लिया व अपने-अपने विचारों का आदान प्रदान किया।स्वयं सेवी संस्था हेल्पएज इंडिया द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर सोलन में पुराना बस अड्डे से पुराना उपायुक्त कार्यालय तक शेड्स काॅलेज ऑफ लाॅ की छात्राओं द्वारा रैली का आयोजन किया गया।

वाॅकथाॅन का उद्देश्य बुजुर्गों के प्रति सम्मान और देखभाल को बढ़ावा देना और समाज में उनके योगदान को स्वीकार करना था। वॉकथॉन के दौरान छात्रों ने बुजुर्गों के प्रति सम्मान का संदेश दिया और लोगों से बुजुर्गों का सम्मान करने और उनकी देखभाल करने का आग्रह किया।रैली में स्वयं सेवी संस्था हेल्पएज के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मनोज राज वर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post वर्तमान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों की प्रासंगिकता
Next post गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन में धूमधाम से मनाया गया ‘ग्रैंडपेरेंट्स दिवस’
Close