चोली ब्रिज निर्माण को जेएसडब्ल्यू ने दिए 2 करोड़: जल्द होगा तैयार ब्रिज

Read Time:2 Minute, 53 Second

चंबा स्थित होली के चोली ब्रिज निर्माण के लिए जेएसडब्ल्यू विद्युत परियोजना ने 2 करोड़ दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने मशीनरी लेबर सहित अपनी इंजीनियरिंग की टीम भी पीडब्ल्यूडी विभाग को पुल निर्माण के लिए दी है। जिससे कि जल्द से जल्द पुल का निर्माण हो।गौरतलब है कि 3 फरवरी को यहां पर एक साथ दो टिप्पर गुजरने के कारण पुल पूरी तरह धराशायी हो गया था। लंबे समय से बड़े वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी हुई है। इस पुल का निर्माण जल्दी हो इसके लिए विद्युत कंपनी जेएसडब्ल्यू ने अपनी ओर से प्रशासन को 2 करोड़ भी जमा करवा दिए हैं। जेएसडब्ल्यू कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट वीरेंद्र चौबे ने कहा है कि आज शाम तक चोली ब्रिज दोनों साइड से जुड़ जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले रविवार तक यहां पर छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। यहां पर पुल टूट जाने के कारण पिछले 1 महीने से करीब एक दर्जन एचआरटीसी की बसें भी फंसी हुई हैं। जानकारी के अनुसार यहां पर तैनात कुठेड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट 240 मेगावाट का काम भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।लिहाजा काम में तेजी आए इसके लिए कंपनी ने अपनी ओर से 2 करोड़ प्रशासन के पास जमा करवा दिया है। वहीं, कंपनी ने अपने टॉप लेवल की इंजीनियर टीम को भी यहां पर दिन रात तैनात किया हुआ है। ताकि जल्दी से जल्दी पुल बनकर तैयार हो और लोगों को राहत मिले। कंपनी की ओर से यहां पर जनरल मैनेजर संजय पिछले कई दिनों से पुल की देखरेख के लिए तैनात किए हैं।जानकारी के अनुसार यहां पर तैनात हाइड्रो कंपनी JSW ने आपातकालीन स्थिति में दो पुलों के निर्माण में भारी सहयोग किया है। जानकारों की मानें तो यहां पर ही विद्युत कंपनियां नहीं होती तो शायद इन पुलों के निर्माण में महीनों लग सकते थे। बहरहाल उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दो-चार दिनों में होली का चोली ब्रिज भी बनकर तैयार हो जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post हमीरपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री बोले- जन औषधि केंद्र खोलने के आगे आएं, सरकार आर्थिक मदद करेगी
Next post मंडी के पधर उपमंडल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया
Close