सोलन पंहुचा कश्मीरी सेब, 100 रूपए प्रति किलो बिका…- 5 किलो की पेकिंग में आया सेब, गुजराती सब्जियां भी की जा रही पसंद…
सोलन सब्जी मंडी में ऑफ़ सीजन के बाद भी कश्मीरी सेब की खेप पहुंच गई है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सेब को 5 किलोग्राम की पैकिंग में भेजा गया। ऐसा पहली बार देखा गया है। आमतौर पर सेब पेकिंग मार्केट में 10 या 20 या फिर इससे ज्यादा वजन की पेटियों में आता है,लेकिन इस बार इसे 5 किलो की पेटी में भेजा गया है। इसके अलावा मंडी में इसके अच्छे रेट में मिल रहे हैं। मंगलवार को पहले दिन इस सेब को 100 रुपए प्रति किलो का रेट मिला।उधर इन दिनों सेब का ऑफ सीजन है। ऐसे में बागवान कोल्ड स्टोर में रखे गए सेब को मार्केट में भेज रहे हैं। सोलन मंडी में भी यही स्टोर किया हुआ सेब आ रहा है। उधर सब्जी मंडी में मटर को छोड़कर अन्य लोकल सब्जियों को कुछ खास रेट नहीं मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि थाने बंद गोभी सिर्फ 4 के प्रति किलो थोक रेट पर मिल रही है। जबकि पहाड़ी मटर को अभी अच्छे दाम मिल रहे हैं। मंगलवार को भी मटर 34 रूपए प्रति किलो के हिसाब से सोलन सब्जी मंडी में दिखा। उधर सोलन सब्जी मंडी में इन दिनों गुजरात के अहमदाबाद से बड़ी मात्रा में सब्जियां आ रही हैं। इन्हें अच्छे रेट भी मिल रहे हैं। शिमला मिर्च को 30 रुपए, बैंगन 20 रुपए, करेला 70 रुपए, भिंडी 56 रुपए का थोक रेट मिला।ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नया ट्रेंड..इस साल देखा गया है कि फलों और सब्जियों में भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए पैकिंग में नया ट्रेंड लाया जा रहा है। पहले गुजरात से भिंडी, शिमला मिर्च जैसी सब्जियां पेटियों की पैकिंग में आई तो अब कश्मीर से सेब 5 किलो की पैकिंग में पहुंचा है।स्थानीय किसान निराशइन दिनों स्थानीय सब्जियों की मंडी में पूछ नहीं हो रही है। मंगलवार को लोकल बंद गोभी 4 रुपए प्रति किलो बिकी। मूली, शलगम को भी 5 से 8 रुपए का ही रेट मिला है। इन दिनों सिर्फ पहाड़ी मटर को ही अच्छे रेट मिल रहे हैं।बॉक्स….ऑफ सीजन होने के बाद भी सोलन सेब मंडी में सेब पहुंच रहा है। जिसे अच्छे दाम भी मिल रहे हैं। हालांकि अभी लोकल सब्जियों को अच्छे दाम नहीं मिल पा रहे हैं, लेकिन आने वाले दिनों में उम्मीद है कि लोकल सब्जियों के दाम भी बढ़ेंगे।रविंद्र शर्मा, सचिव मार्केट कमिटी, सोलन
Average Rating