माँ शूलिनी सेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने बच्चों को सिखाए गुड टच और बैड टच के बीच का फर्क

Read Time:2 Minute, 4 Second

माँ शूलिनी सेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने आज पाइन व्यू स्मार्ट स्कूल कुमारहट्टी में गुड टच एंड बैड टच जागरूकता अभियान का आयोजन किया। कक्षा एक से पांचवी तक के छात्रों को गुड टच एंड बैड टच में क्या अंतर होता है इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को बताया की गुड टच बैड टच क्या होता है।

अगर कोई गलत नीयत से छूता है तो उसे तुरंत टोकना चाइए। ऐसे लोगों की जानकारी तुरंत अपने अभिभावकों से या फिर किसी ऐसे व्यक्ति को देनी चाहिए जिस पर आपको विश्वास हो। ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत आवाज उठानी चाहिए चुप नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा अगर हम चुप रहेंगे तो ऐसे लोगों की हिम्मत बढ़ेगी और वह बड़े से बड़ा अपराध करने से भी नहीं डरेंगे। माँ शूलिनी सेवा ट्रस्ट सोलन कई स्कूलों में इस तरह की गतिविधि का आयोजन पहले भी कर चुका है।

जिसमें छात्रों ने भी रुचि दिखाई और शिक्षकों ने भी इस कार्यक्रम की खूब सराहना की जिसके चलते सोलन के बाकी स्कूलों के प्रधानाचार्य ने माँ शूलिनी सेवा ट्रस्ट को ऐसे जागरणशील कार्य करने के लिए आमंत्रित किया। पाइन व्यू स्कूल के प्राचार्य एवं स्टाफ सदस्यों के सहयोग से गतिविधि सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जिसमें ट्रस्ट के सदस्य सानिया, जस्सीका, रिचा, सरगम,रितिका,परिधि, वृंदा, ओजस,हिमांशु,अनमोल, अभिषेक, साहिल, मोनिका, अक्षिता ने भाग लिया।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post माँ शूलिनी सेवा ट्रस्ट ने गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों को गुड टच और बैड टच के बारे में जागरूक किया
Next post मल्टी टास्क वर्करों के मानदेय में 500 रुपये की बढ़ोतरी करेगी सरकार, सीएम ने विधानसभा में की घोषणा
Close