व्यापार मण्डल अर्की की कार्यकारिणी की मासिक बैठक संपन्न

Read Time:2 Minute, 30 Second

व्यापार मण्डल अर्की की कार्यकारिणी की मासिक बैठक शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल के प्रधान अनुज गुप्ता ने की। बैठक में सर्वप्रथम अर्की के दो व्यवसायियों महेश गुप्ता और वेद प्रकाश शर्मा के असमय देहांत पर सभी सदस्यों ने दुःख प्रकट किया और उनकी आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन भी रखा। इसके बाद बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया । इस माह के अंत में व्यापार मंडल द्वारा अर्की के सभी व्यापारियों के लिये एक मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन करवाया जाएगा जिसमे विशेषज्ञ डॉक्टरों को बुलाया जाएगा।

बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि यदि व्यापार मंडल के किसी भी सदस्य को किसी भी तरह की कोई दुःख- परेशानी होती है तो व्यापार मंडल द्वारा उनकी हर सम्भव सहायता की जाएगी। बैठक में प्रदेश सरकार और अर्की के विधायक संजय अवस्थी से मांग की गई कि अर्की विधानसभा क्षेत्र से हरिद्वार के लिए एक बस की सुविधा प्रदान की जाए। यह भी मांग की गई कि लॉन्ग रुट की कुछ बसें मंडी, कांगड़ा, धर्मशाला व अन्य क्षेत्रों के लिये वाया अर्की चलाई जाए ताकि यात्रियों को सुविधा हो सके। अनुज गुप्ता ने कहा कि जल्द ही व्यापार मंडल अर्की का एक प्रतिनिधिमंडल अर्की के विधायक एवं संसदीय सचिव संजय अवस्थी से भी मिलेगा और अर्की के व्यापारियों की समस्याओं से उनको अवगत करवाएंगे। इस दौरान इस बैठक में व्यापार मंडल के सचिव बलदेव ठाकुर,नवीन गुप्ता, दिनेश कुमार, राजीव गर्ग, सायरु राम कश्यप ,योगेश चौहान, लक्ष्मण वर्मा चौहान उपस्थित रहे।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post सोलन शहर में आसाराम के अवतरण दिवस पर भक्तों ने निकाली शोभा यात्रा
Next post राजीव कुमार ने “एयर पिस्टल टिप्स एंड ट्रिक्स पार्ट 4 पुस्तक का किया उद्धघाटन
Close