
जीनियस ग्लोबल स्कूल में नर्सरी स्टूडेंट प्रेजेंटेशन आयोजित
शहर के आनंद विहार स्थित जीनियस ग्लोबल स्कूल में प्री-नर्सरी और नर्सरी स्टूडेंट प्रेजेंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया। तीन दिवसीय कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की डायरेक्टर नीति शर्मा ने की। इस प्रेजेंटेशन का उद्देश्य बच्चों द्वारा सेशन के पिछले छह महीने में सीखे गए गुणों को अपने अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत करना था।
जिससे बच्चों ने बहुत खूबसूरत तरीके से निभाया। कार्यक्रम की शुरुआत विज्वल, समर्थ, नक्श, अहाना, आरोही, आव्या, निष्ठा शनाया, मेहविश और चारुश द्वारा मन्त्र उच्चारण और प्रार्थना से की गई। सेल्फ इंट्रोडक्शन स्किल्स में समन्वी , धृति ,दिवित , अरुणिमा ,परवान्या , चैतन्या और रेयांश की प्रस्तुति को सब अभिभावकों ने सराहा। वहीँ नक्श थापा , मिराया, इशानी, अयांश, मुदितया और चाहत ने सभी को फलों और सब्ज़ियों के बारे में जानकारी दी। प्रेजेंटेशन में बच्चों के लिए क्विज का भी आयोजन किया गया।
जिसमें बच्चों ने विभिन्न रंगों, शेप, फलों, बॉडी पार्ट्स के बारे में पूरे आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया। इस मौके पर बच्चों ने अभिभावकों के लिए सुन्दर डांस की प्रस्तुति भी दी। बच्चों ने योगा की प्रस्तुति से वाहवाही लूटी। 3-4 वर्ष की उम्र में जिस आत्मविश्वास और हौसले से बच्चों ने परफॉर्म किया उसे देख सभी अभिभावक आत्मविभोर हो गए।
उन्होंने स्कूल को इस तरह के अनोखे आयोजन के लिए बधाई दी। नर्सरी क्लास के अभिभावक अमित थापा, श्रीनू, कल्पना मेहता, राधिका नेगी, उषा रानी, प्रियंका, सीता देवी, वर्षा शर्मा, आरती और प्रीती पॉल ने इस मौके पर कहा की जिस तरह जीनियस ग्लोबल स्कूल प्यार, संस्कार और विद्या से बच्चों को तराशने का काम कर रहा है। वैसे शायद परिवार भी नहीं कर पाता। स्कूल अपने प्रयासों के लिए बधाई का पात्र है। नीति शर्मा ने सभी अभिभावकों का शुक्रिया अदा किया और आने वाले स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
More Stories
डॉ. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी का 13वां दीक्षांत समारोह आयोजित
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज सोलन जिला के नौणी स्थित डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के...
यूरो किड्स स्कूल का वार्षिक समारोह आयोजित
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि यूरो...
कसौली इंटरनेशनल स्कूल की मान्या और गुंताज़ ने रैबीज़ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थान
मंगलवार को केंद्रीय अनुसन्धान संस्थान (सी. आर. आई.)कसौली द्वारा रैबीज़ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल...
एलआर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, सोलन के एम.फार्म छात्रों ने हमीरपुर तकनीकी विश्वविद्यालय परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
एल. आर. इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, सोलन के एम.फार्म (फार्माकोलॉजी/फार्मास्युटिक्स) द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों ने हमीरपुर तकनीकी विश्वविद्यालय की परीक्षा में...
एलआर इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज के छात्रों ने सोलन सदर थाना कोटलानाला और महिला पुलिस स्टेशन का दौरा किया
एलआर इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज के छात्रों और संकाय सदस्यों ने सोलन में सदर थाना कोटलानाला और महिला पुलिस स्टेशन...
एलआर इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज़ ने विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित किया ज्ञानवर्धक कार्यक्रम
एलआर इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज़ ने विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर कई गतिविधियों और एक महत्वपूर्ण अतिथि संबोधन का...