राजकीय उच्च विद्यालय चामत भडे़च में “कौन बनेगा शतक वीर” प्रतियोगिता का आयोजन

Read Time:3 Minute, 29 Second

शिक्षा में नवाचार लाने तथा ज्ञान जिज्ञासा बढ़ाने हेतु राजकीय उच्च विद्यालय चामत भडे़च में “कौन बनेगा शतक वीर” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को मनोरंजक बनाने के लिए “कौन बनेगा करोड़पति” की तर्ज पर शुरू किया गया। मुख्य अध्यापक ने बताया कि इस प्रतियोगिता की जानकारी बच्चों को शैक्षिक सत्र 2023- 24 के आरंभ में दी गई थी। बच्चों को पहले से ही बता दिया गया था। कि वह प्रार्थना सभा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्न एवं पाठ्यपुस्तक के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की एक सूची अपने पास बनाकर रख लें और प्रतियोगिता की तैयारी शुरू कर दें।

प्रतियोगिता के लिए एक सप्ताह पूर्व बच्चों की स्क्रीनिंग कर दी गई थी। जिसमें छठी से आठवीं कक्षा के चार-चार बच्चे तथा नवीं से दसवीं कक्षा के पाँच – पाँच बच्चे चयनित किए गए थे। प्रथम राउंड”फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट” था जिसमें सबसे तेज तथा सही जवाब देने वाले बच्चे को ‘हाॅट सीट’ पर बैठने का मौका मिला। जिसमें जूनियर वर्ग में कक्षा आठवीं की छात्रा पूर्णिमा ने सभी 10 प्रश्नों के सही उत्तर दिए तथा वह जुनियर वर्ग मे शतकवीर बनने मे सफल हुई।

सीनियर वर्ग में कक्षा दशम का छात्र नीरज शर्मा सफल हुआ। इसके अलावा दर्शक छात्रों को भी शतक वीर बनने का मौका दिया गया। इसके लिए उन सब के नाम की पर्ची बनाई गई और 1 बच्चे द्वारा 10 पर्चियां उठाई गई। इन 10 बच्चों को ‘फास्टेस्ट फिंगर राउंड’ खेलने का मौका दिया गया जिसमें से सातवीं कक्षा का छात्र सम्राट शतकवीर बनने में सफल रहा। इनके अलावा आठवीं कक्षा की छात्रा दीपिका और नवीं कक्षा के छात्र सिद्धार्थ को रुपये 30 – 30 और छठी कक्षा का छात्र सुकृत 70 रुपये जीतने में कामयाब रहे। कक्षा छठी का शिवांश सातवीं की नव्या व दसवीं कक्षा की रितिका ‘ हॉट सीट’ तक पहुंचने में सफल रहे।

मुख्य अध्यापक ने बताया कि जीती हुई राशि इन बच्चों के खाते में डिजिटली ट्रांसफर कर दी है। मुख्य अध्यापक द्वारा बताया गया कि इस प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था। वह अपने अध्यापकों से तरह-तरह के प्रश्न पूछते नजर आ रहे थे। इस मौके पर मुख्य अध्यापक बंसी लाल नेगी अध्यापक वर्ग में डिम्पल, हेमराज, राजिंद्र सिंह, मनीषा, उपेन्द्र कुमार, सुधीर प्रकाश, शांति देवी व प्राथमिक पाठशाला के पवन गुप्ता उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डगशाई का जमा दो कक्षा का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा
Next post किन्नौर कल्याण समिति सोलन की नई कार्यकारिणी का गठन
Close