विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष पर विद्यार्थियों को पुलिस विभाग ने दी अहम जानकारी

Read Time:2 Minute, 27 Second

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष पर कंडाघाट के दयानंद आदर्श विद्यालय में एएसआई रमेश हिमटा तथा एएसआई संगीता नेगी द्वारा तंबाकू निषेध के विषय में अहम जानकारी दी गई। इस अवसर पर एएसआई रमेश हिमटा ने कहा कि नशा युवा पीढ़ी को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। जिस कारण हमारी देश की युवा पीढ़ी समाप्त होती जा रही है।

इसके बचाव हेतु हमें सदैव जागरूक रहना चाहिए। यदि हमें अपने आसपास कोई नशा करते हुए नजर आए तो उसकी जानकारी अवश्य ही पुलिस को देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा तंबाकू, चिट्टा, शराब आदि के रूप में हमारे समाज में फैलता जा रहा है। उन्होंने बच्चों को ट्रैफिक रूल्स, साइबर क्राइम ,चाइल्ड कैप्चरिंग इत्यादि के बारे में भी अहम जानकारियां दी तथा उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की सलाह दी ।

उन्होंने बच्चों को मोबाइल के कम से कम इस्तेमाल की सलाह दी तथा कहा कि इससे साइबर क्राइम को बढ़ावा मिलता है।क्योंकि बच्चे नादानी में किसी भी लिंक को क्लिक कर देते हैं। यह ओटीपी शेयर कर देते हैं। जिससे उनकी सारी महत्वपूर्ण जानकारियां साइबर क्राइम करने वाले व्यक्तियों तक पहुंच जाती है। जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है ।

इस उपलक्ष पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रमा शर्मा ने कहा कि आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष पर पुलिस विभाग द्वारा इतनी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है। जो बच्चों को अवश्य ही नशे से, साइबर क्राइम से तथा चाइल्ड कैप्चरिंग से बचने के महत्वपूर्ण योगदान निभाएगी। इन महत्वपूर्ण जानकारियों हेतु उन्होंने पुलिस विभाग का धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी उनसे इसी प्रकार के सहयोग की कामना की।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Previous post डॉक्टरों का एनपीए बंद करने पर सोलन हॉस्पिटल में दूसरे दिन जारी पेन डाउन स्ट्राइक…
Next post विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डगशाई में भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
Close